Loading election data...

Varanasi News: वाराणसी के एडीजी जोन का ट्विटर हैंडल हैक, अकाउंट रिस्टोर करने में जुटी टेक्निकल टीम

Varanasi News: वाराणसी के एडीजी जोन का टि्वटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. फिलहाल, एडीजी जोन की सोशल मीडिया टीम अकाउंट रिस्टोर करने के प्रयास में जुटी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2022 10:26 AM
an image

Varanasi News: वाराणसी के एडीजी जोन का टि्वटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. इसकी भनक लगते ही एडीजी जोन की सोशल मीडिया टीम ने सतर्कता बरतते हुए रिस्टोर करने के प्रयास में जुटी हुई है. हैकर्स ने अकाउंट हैक करने के बाद डीपी हटा दी है और एक के बाद एक 10 से ज्यादा ऑनलाइन गेम से संबंधित ट्वीट रीट्वीट किए हैं.

वाराणसी के एडीजी जोन का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट मंगलवार की भोर में हैक किया गया है. पुलिस विभाग के वाराणसी जोन में वाराणसी ग्रामीण सहित 10 जिले आते हैं. यहां के एडीजी मौजूदा समय में आईपीएस (IPS) रामकुमार हैं. एडीजी जोन का आधिकारिक ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और @adgzonevaranasi के नाम से अकाउंट हैं. अकाउंट को 96.3 हजार लोग फॉलो करते हैं. वहीं, एडीजी जोन 82 लोगों को फॉलो करते हैं.

वाराणसी के एडीजी जोन का टि्वटर अकाउंट मंगलवार की भोर लगभग 3:30 बजे हैक किया गया है. वाराणसी के एडीजी जोन का टि्वटर अकाउंट रिस्टोर करने के प्रयास में जुटी टीम के अनुसार, सिक्योरिटी के मद्देनर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन है. इससे मोबाइल नंबर या ई-मेल ओटीपी आए बगैर अकाउंट में कोई चेंज ही नहीं किया जा सकता है.

टीम ने बताया कि ट्विटर को ई-मेल कर दिया गया है. अन्य माध्यमों से भी टि्वटर की टेक्निकल टीम से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. उधर, एडीजी जोन रामकुमार ने बताया कि जल्द ही अकाउंट रिस्टोर कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Exit mobile version