23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: सपा प्रत्याशी ने खुद को बताया भगवान राम का वंशज, कहा- सबसे पहले हम सब हिंदुस्तानी हैं

वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा से सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्ल्यू ने खुद को भगवान राम का वंशज बताया है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम सब हिंदुस्तानी हैं.

Varanasi News: वाराणसी के शहर उत्तरी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्ल्यू ने खुद को भगवान श्रीराम का वंशज बताते हुए ‘सबसे पहले हम सब हिंदुस्तानी हैं’ की बात कही. बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनका तो इलेक्शन आते ही एक ही नारा लगता है, हिन्दू -मुस्लिम इसी पर वोट मांगने की राजनीति करते हैं. ये सारी बातें सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्ल्यू ने वाराणसी के पार्टी केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन में मीडिया से बातचीत में कही.

जनता की लहर सपा की तरफ

कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे वाराणसी के शहर उत्तरी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्ल्यू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता की लहर सपा की तरफ है. लोगों का मत बीजेपी के खिलाफ हैं. यहां से रविन्द्र जायसवाल के बार-बार जीतने के बाद यह बीजेपी का गढ़ बन चुका है. इसके जवाब में कहा कि कोई किसी का गढ़ नहीं है. गढ़ जनता का होता है. जब आप जनता का काम बार-बार नहीं करेंगे तो जनता को आप भी बेवकूफ नहीं बना पाएंगे.

Also Read: Varanasi News: कर्मचारी ने प्रोफेसर पर लगाया मारपीट का आरोप, कार्रवाई ने होने पर दिया धरना
उत्तरी विधानसभा की हालत बद से बदतर

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्ल्यू ने कहा कि उत्तरी विधानसभा की हालत बद से बदतर बन चुकी है. कहीं नाला बह रहा है, कहीं रोड नहीं है. कहीं पानी की समस्या नहीं है. जो बुनियादी समस्या है, उत्तरी उससे कोसों दूर है. पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है. जनता बीजेपी से ऊब चुकी हैं. झूठ से त्रस्त हो चुकी हैं. इनके पास इलेक्शन आते ही बस एक ही नारा है. हिन्दू -मुसलमान. मैं भी मुस्लिम हूं. मगर, मैं इसके पहले एक हिंदुस्तानी हूं. हम भी कहते हैं जय श्रीराम. हम भी श्रीराम के वंशज हैं.

Also Read: Varanasi News: BHU के छात्रों ने ऑफलाइन क्लासेज का किया विरोध, 72 घंटे से वीसी आवास के सामने दे रहे धरना
तीन मार्च को वाराणसी आएंगी ममता बनर्जी

तीन मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आने के प्रोग्राम को लेकर कहा कि अभी इसको लेकर बैठक होगी. उसमें यह डिसाइड किया जाएगा कि कहां सभा होगी, कहां से रोड शो होगा.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें