UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण के लिए राजनीतिक दलों ने पूर्वांचल में प्रचार करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भारतीय जनता पार्टी समेत विपक्षी पार्टियों ने भी बनारस को अपना मेन सेंटर बना लिया है. गुरुवार को वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ागांव क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला, लेकिन उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी रही. सीएम योगी ने कहा कि 10 तारीख को विपक्षी दल विदेश की टिकट कटाकर भागते नजर आयेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के पिंडरा विधानसभा के बलदेव पीजी कॉलेज में विशाल जनसभा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अवधेश सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मतदान में जनता का रुझान देखने को मिल रहा है. उससे पांचवें चरण तक के चुनाव में ही यह स्पष्ट हो चुका था कि सरकार बीजेपी की आ रही. छठे और सातवें चरण के मतदान के बाद 10 मार्च के बाद आप देखेंगे कि सभी विपक्षी दल विदेश की टिकट कटा कर भागते नजर आएंगे. या फिर बिहार या नेपाल की तरफ ये रुख करेंगे.
Also Read: UP Chunav: CM ममता बनर्जी बोलीं- यूपी के सीएम योगी तो सिर्फ नाम के हैं योगी, वो काम के तो भोगी हैं
सीएम योगी ने कहा कि हमारी दमदार सरकार बुलडोजर और विकास दोनों साथ में चला सकती है. हमारा विकास, हाईवे, एक्सप्रेस वे निर्माण, हर गांव में इंटर कनेक्टिविटी के लिए, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज के लिए है. पर कुछ लोगों की सरकार में गरीबों का हक हड़पने वाले व गुंडों माफियाओं को प्रश्रय देने वाले थे, इन पर भी बुलडोजर हमने चलाया.
Also Read: Gorakhpur Urban Assembly Chunav: 1989 से इस सीट पर नहीं हारी बीजेपी, इस बार सीएम योगी चुनावी मैदान में
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि याद करिये बीजेपी विधायक कृष्णा नन्द राय की जब सपा सरकार में हत्या हुई थी, तो कांग्रेस, सपा, बसपा मौन थी. जो माफिया कृष्णानन्द राय की हत्या के लिए नामजद था, उस माफिया को इन तीनों दलों ने बराबर संरक्षण दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने देखा होगा, यह माफिया कैसे मऊ के अंदर दंगा कराता था. खुली जीप में घूमता था, तमंचा लहराता था. राजभर, पटेलों, यादवों, हरिजनों, व्यापारियों के घरों में आग लगाता था. उस माफिया के सामने उस वक्त की सपा सरकार रेंग रही थी. जब बीजेपी की सरकार आयी, तब वही माफिया जेल के भीतर बन्द जान की भीख मांगता दिखाई दिया.
Also Read: UP Chunav 2022: PM मोदी के नेतृत्व में BJP रिकॉर्ड बनाएगी, हम 80 प्रतिशत से अधिक सीटें जीतेंगे- CM योगी
सीएम योगी ने अब वह माफिया व्हील चेयर पर चलकर अपनी जान की भीख मांगता है. ये ताकत जनता की है, जो आपने हमारी सरकार बनाकर हमें दी है. हमारा बुलडोजर विकास भी कराता है और बड़े-बड़े माफियाओं की बोलती भी बन्द कराता है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी