15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ के रेलवे मनोरंजन सदन में भजन संध्या के नाम पर हुआ वैरायटी शो, रोष व्याप्त

अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे का मनोरंजन सदन है. मनोरंजन सदन में हर वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर झांकियां सजती हैं और मेला लगता है. इस बार 20 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर भजन संध्या का आयोजन मनोरंजन सदन में किया गया.

Aligarh News: अलीगढ़ रेलवे के मनोरंजन सदन में श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन हुआ, जिसमें 20 अगस्त को भजन संध्या के नाम पर वैरायटी शो करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी जैसे पावन पर्व पर भजन संध्या का बैनर लगाकर वैरायटी शो जैसे डांस प्रस्तुत करने पर लोगों में रोष व्याप्त है.

वैरायटी शो का आयोजन

अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे का मनोरंजन सदन है. मनोरंजन सदन में हर वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर झांकियां सजती हैं और मेला लगता है. इस बार 20 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर भजन संध्या का आयोजन मनोरंजन सदन में किया गया. वहां पर भजन संध्या के नाम पर वैरायटी शो जैसे डांस दिखाए जाने के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि बैनर पर भजन संध्या लिखा हुआ है और वहां पर कुछ डांसर अलग-अलग फिल्मी गीतों पर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. प्रस्तुति ऐसी हैं, जैसे कि अलीगढ़ में नुमाइश के वैरायटी शो में जो दिखाई जाती हैं.

भजन संध्या के नाम पर वैरायटी शो

संगीत कलाकार सामाजिक सेवा समिति के जिला उपाध्यक्ष विकास पंडित ने भजन संध्या के नाम पर वैरायटी शो करने का पुरजोर विरोध किया है. विकास पंडित ने प्रभात खबर को बताया कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव जैसे पावन पर्व पर इस तरीके की शर्मनाक करतूत की गई है कि वह क्षमा योग्य नहीं है. शासन से विनती करते हैं कि ऐसे फ़ूहड़ कार्यक्रम पावन पर्व पर नहीं किए जाने चाहिए. भजन संध्या के नाम पर वैरायटी शो जैसे आइटम सॉन्ग पर डांस प्रस्तुत करने को लेकर लोगों में रोष बना हुआ है.

देर रात तक मचा शोर

उत्तर मध्य रेलवे, अलीगढ़ के मेला सचिव जन्माष्टमी समिति ने 19 से 21 अगस्त तक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के निमंत्रण दिए थे. इसके अंतर्गत 19 अगस्त को उद्घाटन आरती व झांकी दर्शन, 20 अगस्त को भजन संध्या, 21 अगस्त को रसिया दंगल का आयोजन हुआ. आयोजन पत्र पर अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम को उद्घाटन कर्ता व उत्तर मध्य रेलवे अलीगढ़ के वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता सुरेंद्र सिंह को मुख्य अतिथि लिखा गया था.

क्या है मामला?

20 अगस्त को एक भजन संध्या का आयोजन रात्रि 8:00 बजे से रखा गया था. जिसमें सरगम म्यूजिकल इवेंट्स द्वारा एलएस तौमर को भजन संध्या में भजन के लिए बुलाया गया था. वायरल वीडियो में भजन संध्या का बैनर लगा हुआ है और वहां विभिन्न फिल्मी गानों पर डांस प्रस्तुति हो रही है. यह डांस प्रस्तुति ऐसी है जैसे वैरायटी शो होता है. सुनने में आ रहा है कि इस तरीके का वैरायटी शो भजन संध्या के नाम पर रात्रि 8-9 बजे शुरू हुआ और देर रात तक चला.

मामले की कराई जा रही जांच…

उत्तर मध्य रेलवे के अलीगढ़ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह प्रभात खबर को बताया की भजन संध्या के बैनर के सामने इस तरीके के डांस करने के मामले में जांच कराई जा रही है. मेला संयोजक मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि भजन संध्या समाप्त हो गई थी. उसके बाद शायद वहां रुके कर्मचारी या उनके बच्चों ने डिमांड की होगी, तब इस तरीके के डांस किए गए. गलती यही हुई कि उस समय भजन संध्या का बैनर नहीं उतारा गया, आगे से इस बात का ध्यान रखा जाएगा.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें