Loading election data...

राज्य सरकारों के आलोचकों पर मुकदमे से वरुण गांधी का चढ़ा पारा, बोले- निजाम बदलते ही घूम सकती हैं लाठियां

वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी सभी अधिकारों की जननी है. विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अपने आलोचकों पर किए जा रहे मुकदमे चिंता का विषय हैं. जिस पुलिस को....

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2022 10:58 AM

Lucknow News: बीजेपी सांसद वरुण गांधी अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस क्रम में उन्होंने लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विभिन्न राज्य सरकारों की ओर से अपने आलोचकों पर किए जा रहे मुकदमे चिंता का विषय हैं. केंद्र की अग्निपथ योजना और बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद हुई कार्रवाई के चलते इस बयान को बीजेपी सरकार से जोड़कर देखा जा सकता है.

आलोचकों पर किए जा रहे मुकदमे चिंता का विषय- वरुण गांधी

वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी सभी अधिकारों की जननी है. विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अपने आलोचकों पर किए जा रहे मुकदमे चिंता का विषय हैं, जिस पुलिस को लाठियां चलाते देख आज आप आनंदित होते हैं, निज़ाम बदलते ही वो लाठियां आपकी तरफ भी घूम सकती हैं. याद रहे ‘संविधान सर्वोपरि’ है.

Next Article

Exit mobile version