गंगा में मरीं मछलियां देख वरुण गांधी ने सरकार पर उठाए सवाल, बोले- करोड़ों खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों?

वरुण गांधी ने ट्वीट कर सरकार से पूछा, 11,000 करोड़ खर्च के बावजूद गंगा में प्रदूषण क्यों? गंगा तो जीवनदायिनी है, फिर गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों? जवाबदेही किसकी?

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2022 11:11 AM

Varanasi News: काशी की पवित्र गंगा नदी को निर्मल और अविरल बनाने के लिए बीजेपी सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए गए हैं, लेकिन नतीजा आज भी आम जनता को परेशान कर देने वाला है. गंगा नदी में लगातार गंदे नाले के गिर रहे पानी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन कुछ होता नजर नहीं आ रहा. इस बीच पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर सरकार से जवाब मांगा है कि, गंगा के गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों? और इसके लिए जवाबदेही किसकी है.

11,000 करोड़ खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों -वरुण गांधी

बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर लिखा, ‘गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं, ‘मां’ है. करोड़ों देशवासियों के जीवन, धर्म और अस्तित्व का आधार है मां गंगा. इसलिए नमामि गंगे पर 20,000 करोड़ का बजट बना. 11,000 करोड़ खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों? गंगा तो जीवनदायिनी है, फिर गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों? जवाबदेही किसकी?

Next Article

Exit mobile version