वरुण गांधी के निशाने पर BJP, 46 हजार करोड़ के भगोड़ों का जिक्र, हर दिन 14 आत्महत्याओं का जिम्मेदार कौन?

पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने देश में कर्ज तले दबे रोज लगभग 14 लोगों की आत्महत्या के मामले में बीजेपी का घेराव किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2022 12:29 PM

UP Election 2022: यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए दो चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस बीच अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने देश में कर्ज तले दबे रोज लगभग 14 लोगों की आत्महत्या के मामले में बीजेपी का घेराव किया है. साथ ही 46 हजार करोड़ के भगोड़ों का भी जिक्र किया है.

46 हजार करोड़ के भगोड़ों का जिक्र

पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने बैंकों से हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर के विदेश भागने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi), ऋषि अग्रवाल (rishi agarwal) और शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) जैसे डिफाल्‍टरों के नाम के साथ उनके द्वारा देश से ले जाने वाली रकम भी साझा की है.

वरुण गांधी ने सरकार से की कार्रवाई की मांग

बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर लिखा, विजय माल्या: 9000, करोड़, नीरव मोदी: 14000 करोड़, ऋषि अग्रवाल: 23000 करोड़, आज जब कर्ज के बोझ तले दब कर देश में रोज लगभग 14 लोग आत्महत्या कर रहे हैं, तब ऐसे धन पशुओं का जीवन वैभव के चरम पर है. इस महा भ्रष्ट व्यवस्था पर एक ‘मजबूत सरकार’ से ‘मजबूत कार्यवाही’ की अपेक्षा की जाती है.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में वरुण गांधी का नाम नहीं

इधर, चौथे और पांचवें चरण में सु्लतानपुर में वोटिंग होनी है. ऐसे में ने वरुण गांधी की मां और सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है, लेकिन वरुण गांधी को जगह नहीं मिली, जबकि पीलीभीत के बगल की सीट आंवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप को पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है.

बीजेपी को वोट बैंक के प्रभावित होने का डर

दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ किसानों की नाराजगी हो या फिर योगी सरकार के खिलाफ रोजगार के मुद्दे पर छात्रों का प्रदर्शन, इन सभी मुद्दों पर पीलीभीत सांसद वरुण गांधी समय-समय पर सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. बीजेपी को डर है कि कहीं उन्हें स्टार प्रचारक बना दिया गया, और उन्होंने जनसभा के दौरान सरकार के खिलाफ कोई बयान दे दिया तो चुनाव के समय पार्टी का वोट बैंक प्रभावित हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version