UP: दिवाली से पहले गन्ना किसानों के हाथ खाली, वरुण गांधी ने भुगतान के लिए आयुक्त को लिखा पत्र, कही ये बात

Bareilly News: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने गन्ना किसानों के दर्द को सुना और शुगर मिलों की चीनी नीलाम कर अन्नदाताओं का बकाया भुगतान कराने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2022 12:08 PM

Barrilly News: उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों का लंबे समय के बाद भी बकाया भुगतान नहीं किया गया है, जिसके चलते किसानों का दीपावली का त्यौहार भी फीका रहने की उम्मीद है. किसानों के दर्द को समझकर पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी को पत्र लिखा है.

वरुण गांधी ने गन्ना किसानों का भुगतान कराने की कही बात

उन्होंने पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र की बजाज शुगर मिल के साथ ही अन्य शुगर मिल से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराने की बात कही है. उनका कहना है कि बजाज शुगर मिल बरखेड़ा, बीसलपुर, बिलसंडा आदि में गन्ना सेंटर के माध्यम से गन्ना खरीदती है. इसके बाद फैक्ट्री गन्ना किसानों का भुगतान करती है.

लंबे इंतजार के बाद भी किसानों के हाथ खाली

मगर, इस बार बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया है, जबकि 15 से 20 दिन में गन्ना भुगतान का नियम है. किसानों को लंबे समय बाद भी शुगर मिल के भुगतान न करने से उनके घरों में काफी दिक्कत है. किसान आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे हैं. उन्होंने पीलीभीत के गन्ना किसानों का बकाया शुगर मिल की चीनी नीलाम कर करवाने की बात कही है, जिससे किसान भी दीपावली का त्योहार मना सकें. इसके साथ ही आगे की फसल कर सकें.

सरकार पर हमलावर हैं सांसद वरुण गांधी

भाजपा सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार पर काफी समय से हमला बोल रहे हैं. उनकी नाराजगी के चलते लोग अगला चुनाव भाजपा से न लड़ने की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही भाजपा भी प्रत्याशी की तलाश में जुटी है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version