धू-धूकर जलने लगी मोम की फैक्ट्री, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी, लाखों के नुकसान का अनुमान

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित एक मोम फैक्ट्री में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक से पूरी फैक्टी धू-धूकर जलने लगी. देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया गया. जिसके बाद आग बुझाने मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2021 12:34 PM

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित एक मोम फैक्ट्री में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक से पूरी फैक्टी धू-धूकर जलने लगी. देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया गया. जिसके बाद आग बुझाने मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची.

आग से लाखों का नुक्सानः खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था. दमकल की गाड़ियां लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं मोम फैक्ट्री में कैसे आग लगी इसका अभी पता नहीं चल सका है. वहीं अनुमान है कि आग के कारण अंदर रखा सब सामान जल गया है, लाखों के नुक्सान की बात सामने आ रही है.

खबर अपडेट हो रहा है, जैसे जैसे सूचना मिलेगी हम आपतक पहुंचाते रहेंगे.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version