धू-धूकर जलने लगी मोम की फैक्ट्री, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी, लाखों के नुकसान का अनुमान
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित एक मोम फैक्ट्री में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक से पूरी फैक्टी धू-धूकर जलने लगी. देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया गया. जिसके बाद आग बुझाने मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित एक मोम फैक्ट्री में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक से पूरी फैक्टी धू-धूकर जलने लगी. देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया गया. जिसके बाद आग बुझाने मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची.
Moradabad | Fire breaks out at wax factory in Katghar area. 6 fire tenders are at spot. More details awaited
"We're making efforts to douse the fire," says Fire Station Officer Katghar pic.twitter.com/RoggWvlc68
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2021
आग से लाखों का नुक्सानः खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था. दमकल की गाड़ियां लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं मोम फैक्ट्री में कैसे आग लगी इसका अभी पता नहीं चल सका है. वहीं अनुमान है कि आग के कारण अंदर रखा सब सामान जल गया है, लाखों के नुक्सान की बात सामने आ रही है.
खबर अपडेट हो रहा है, जैसे जैसे सूचना मिलेगी हम आपतक पहुंचाते रहेंगे.
Posted by: Pritish Sahay