Loading election data...

Agra: तंबाकू न देने पर बीच बाजार में सब्जी विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी

ताजनगरी के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की सब्जी मंडी में एक युवक ने सब्जी विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रात भर सीसीटीवी खंगालने में जुटी रही. घटना के करीब 6 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Sohit Kumar | October 17, 2022 11:01 AM

Agra News: ताजनगरी के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की सब्जी मंडी में एक युवक ने सब्जी विक्रेता के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे सब्जी विक्रेता पूरी तरह से घायल हो गया. आसपास के लोग जब तक सब्जी विक्रेता को अस्पताल ले गए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रात भर सीसीटीवी खंगालने में जुटी रही.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वहीं, सुबह पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, और उससे पूछताछ में जुटी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस वन स्थित सब्जी मंडी निवासी रवि पुत्र धर्मपाल उम्र 32 वर्ष सब्जी की ठेल लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. रवि की तीन बेटी और दो लड़के हैं और पांचों ही कम उम्र के हैं.

दोनों की बीच हुई थी गाली-गलौज

देर रात करीब 10:30 बजे सुदामापुरी निवासी मनोज उम्र 20 वर्ष रवि की ठेल पर पहुंचा और उससे तंबाकू मांगने लगा. लेकिन रवि ने मना कर दिया जिसके बाद मनोज ने पैसे की भी रवि से मांग की. रवि के मना करने पर मनोज गाली गलौज करने लगा और दोनों में हल्की-फुल्की धक्का-मुक्की होने लगी. ऐसे में मौके पर मौजूद मुकेश कुमार और अन्य लोगों ने दोनों में बीच-बचाव करा दिया, जिसके बाद मनोज मौके से चला गया.

प्रत्यक्षदर्शी मुकेश ने बताया कि, थोड़ी देर बाद ही मनोज करीब तीन-चार युवकों के साथ मौके पर आया और ईट पत्थर फेंकने लगा. इसके बाद मामला और बढ़ गया. मनोज और रवि में फिर से धक्का-मुक्की होने लगी, ऐसे में मनोज और उसके साथ आए युवकों ने रवि से मारपीट करना शुरू कर दिया. तभी अचानक से मनोज ने किसी धारदार हथियार से रवि के सीने पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए जिससे रवि बुरी तरह से घायल हो गया और मनोज अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद क्षेत्रीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घायल अवस्था में रवि को अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया. जिसके करीब 1 से डेढ़ घंटे बाद पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. घटना पर थाना एत्माद्दौला प्रभारी विनोद यादव सहित तमाम फोर्स पहुंच गया और सीओ छत्ता भी मौके पर पहुंच गए. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई तो उसमें आरोपी मनोज भी कैद हो गया.

पुलिस रात भर मनोज की तलाश में जुटी हुई थी ऐसे में सुबह मनोज को सुदामापुरी के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस लगातार मनोज से पूछताछ में जुटी हुई है. क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि रवि सब्जी की ठेल लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. रवि की तीन बेटियां और दो बेटे हैं ऐसे में रवि के घर में अब कोई भी कमाने वाला नहीं बचा. उसकी मौत के बाद उसके परिवार का भरण पोषण होना काफी मुश्किल है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version