UP Election 2022: BJP जिलाध्यक्ष ने छुए पैर तो पीएम मोदी ने किया कुछ ऐसा, देखने वाले हुए हैरान
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार रविवार को उन्नाव में चुनाव प्रचार के लिए गए. यहां बीजेपी के जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने मंच पर पीएम मोदी के पैर छू लिए. इस पर पीएम मोदी ने न सिर्फ उन्हें पैर छूने से मना किया, बल्कि तुरंद बाद ही जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार के पैर छू लिए.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए तीन चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. चौथे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं, उन्नाव जिले में चौथे चरण में 23 फरवरी को वोटिंग होनी है. यहां पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस बीच उन्नाव में मंच पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, पीएम मोदी के पैर छूने लगे. इस पर पीएम मोदी ने न सिर्फ उन्हें पैर छूने से मना किया, बल्कि तुरंद बाद ही जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार के पैर छू लिए. इस दृश्य को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, एक तरफ जहां तीसरे चरण के तहत यूपी में 11 जिलें की 59 सीटों पर मतदान चल रहा था, वहीं दूसरी ओर रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी उन्नाव में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस बीच पीएम मोदी का चुनाव प्रचार तब चर्चा में आ गया, जब मंच पर पार्टी जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार राम दरबार भेंट करने पहुंचे. कटियार ने रामदरबार भेंट करने के बाद पीएम मोदी के पैर छू लिए. इसके बाद पीएम मोदी उन्हें उंगली दिखाकर कुछ कहा शायद पैर छूने के लिए मना किया, और थोड़ी देर बाद खुद जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार के पैर छू लिए. यह देखकर मंच पर बैठे सभी नेता हैरान रह गए.
23 फरवरी को 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान
इधर, यूपी में चौथे चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. इन 9 जिलों में पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिला शामिल हैं. चौथे चरण के के लिए 21 फरवरी यानी आज शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएयगी. इस चरण में 2.13 लाख मतदाता 624 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.