Viral Video: गंगा नदी में चलती नाव पर मांस पकाने और हुक्का पीने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी UP पुलिस

यह वीडियो पुलिस की संज्ञान में आया है जिसमें कुछ लोग चलती नाव पर हुक्का पी रहे हैं और मांसाहार भोजन पकाया जा रहा है. इस वीडियो की जांच की जा रही है और नाव पर दिखाई दे रहे लोगों की पहचान कराई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 9:36 AM

प्रयागराज जिले में गंगा और यमुना नदी में आई बाढ़ से प्रभावित लोग जहां परेशान हैं, वहीं गंगा नदी में एक नाव पर कुछ लोगों द्वारा मांस पकाने और हुक्का पीने का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में चलती नाव पर चार-पांच लोग अंगीठी पर मांस सेकते हुए और हुक्का पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन

पुलिस का कहना है कि यह वीडियो प्रयागराज के दारागंज इलाके का प्रतीत होता है, जहां गंगा नदी में कुछ लोग नाव पर पिकनिक मनाते दिख रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा, यह वीडियो हमारे संज्ञान में आया है जिसमें कुछ लोग चलती नाव पर हुक्का पी रहे हैं और मांसाहार भोजन पकाया जा रहा है. इस वीडियो की जांच की जा रही है और नाव पर दिखाई दे रहे लोगों की पहचान कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि पहचान के बाद इन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया वायरल इस वीडियो में आप देख सकते है कि नाव पर कुछ लोग सवार हैं. इनमें से एक युवक के हांथ में हुक्का है, तो दूसरा युवक उसके सामने बैठ उसकी वीडियो बना रहा है. इसके अलावा नाव पर एक छोटी सी भट्ठी भी दिखाई दे रही है, जिसमें चिकन पकाया जा रहा है. वीडियो में 4 से 5 युवक मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Also Read: Gorakhpur News: प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बड़े भाई से भिड़े विधायक विपिन सिंह, गहमा-गहमी का वीडियो वायरल
यूजर्स में भारी आक्रोश

गंगा नदी में हुक्का पिना और चिकन खाते हुए देख सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी नाराज हैं. यूजर्स ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्विटर पर टैग करते हुए संबंधित मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. आरोपियों द्वारा बनाई गई वीडियो में आप देख सकते है कि गंगा नदी अपने स्तर से ऊपर बह रहा है.

Next Article

Exit mobile version