UP News: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने का Video वायरल, मौलाना की तलाश में जुटी पुलिस
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एकमौलाना सफेद टोपी लगाकर नमाज पढ़ रहा है. इस दौरान किसी दूसरे यात्री ने उसका नमाज पढ़ते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. फिलहाल, पुलिस मौलाना की तलाश में जुटी है.
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ताजा मामला गोरखपुर रेलवे स्टेशन का है, जहां नमाज पढ़ते हुए एक व्यक्ति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक व्यक्ति सफेद टोपी लगाकर नमाज पढ़ रहा है. इस दौरान किसी दूसरे यात्री ने उसका नमाज पढ़ते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
मौलाना की तलाश में जुटा रेल प्रशासन
दरअसल, यह वीडियो गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का है. जहां एक व्यक्ति फर्स्ट क्लास गेट के अंदर बने टिकट काउंटर के बाहर बैठकर नमाज पढ़ रहा था. हालांकि, नमाज पढ़ने वाला शख्स कौन था और कहां से आया था, यह पता नहीं चल सका है. मामला संज्ञान में आते ही रेल प्रशासन और आरपीएफ ने नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है. रेलवे स्टेशन के सभी गेटों पर हर वक्त आरपीएफ टीम तैनात रहती है.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से की जाएगी तलाश
आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि, सीसीटीवी की मदद से व्यक्ति की तलाश की जा रही है. वहीं इस मामले में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया ,कि इस मामले की जानकारी नहीं है अगर ऐसा है तो रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति की तलाश कराई जाएगी. यूपी में यह सार्वजनिक स्थलों पर पूजा-पाठ और धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध है.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
फिलहाल, आरपीएफ और जीआरपी सीसीटीवी फुटेज की मदद से नमाज पढ़ने वाले शख्स की तलाश कर रही हैं. शख्स कौन था और कहां से आया था अभी यह पता नहीं चल सका है. इससे पहले गोरखपुर 23 जुलाई 2022 को सीडीओ संजय मीड़ा के सरकारी आवास के बाहर गेट पर बैठकर एक शख्स ने नमाज पढ़ी थी. उस समय वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने इसका विरोध किया था और उसका वीडियो भी बना लिया था. मामले में कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. साथ ही शख्स की तलाश में जुट गई थी.
Also Read: UP News: गाजियाबाद के गरिमा गार्डन में सड़क पर पढ़ी गई जुमे की नमाज, पुलिस ने दर्ज की FIR, वीडियो वायरल
ट्रेन में नमाज पढ़ने का भी आ चुका है वीडियो
वहीं, इससे पहले कुशीनगर जिले के खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस में 22 अक्टूबर 2022 को चार लोगों ने स्लीपर कोच के गलियारे में चादर बिछा रखी थी और उस पर बैठकर नमाज पढ़ रहे थे. एक व्यक्ति लोअर बर्थ पर बैठकर आने जाने वाले यात्रियों को रोक रहा था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
रिपोर्टर– कुमार प्रदीप, गोरखपुर