UP News: स्टेशन के बाद अब ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज, यात्रियों की आवाजाही पर लगाई रोक, Video वायरल
kushinagar News: ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, किस तरह एक के पीछे एक चार लोग ट्रेन में नमाज पढ़ रहे हैं. इस दौरान यात्रियों को भी रोक दिया गया.
kushinagar News: सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस बीच यात्रा के दौरान ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, किस तरह एक के पीछे एक चार लोग ट्रेन में नमाज पढ़ रहे हैं. इस दौरान बर्थ पर बैठा एक अन्य युवक यात्रियों को अंदर आने से रोक रहा है.
स्टेशन के बाद अब ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज.#kushinagar #ViralVideos pic.twitter.com/W01GBrD4LI
— Sohit Trivedi (@SohitSharma05) October 22, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो खड्डा रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां गुरुवार को खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस में कुछ लोग नमाज पढ़ रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद रेलवे प्रशासन ने वीडियो की जांच कराने की बात कही है. फिलहाल, अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि नमाज पढ़ने वाले लोग कौन और कहां के रहने वाले हैं.
दरअसल, यह वीडियो कुशीनगर जिले के खड्डा स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस का बताया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरपीएफ इस वीडियो की जांच कर रही है. ट्रेन के स्लीपर कोच के गलियारे में लोग चादर बिछाकर नमाज़ पढ़ रहे हैं. नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ का ही एक व्यक्ति है जो बर्थ पर बैठा हुआ है, और ट्रेन के अंदर आने जाने वाले लोगों को इशारे से रुकने को कह रहा है .जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती दिख रही है.
पूर्व विधायक और क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति के सदस्य दीप लाल भारती ने इस वीडियो को खुद बनाया है. उन्होंने बताया कि यह वीडियो गुरुवार की दोपहर खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस का है. उन्होंने बताया कि यह वीडियो उन्होंने खुद बनाया है और जीआरपी को भेजा है. वह इसी ट्रेन से खड्डा से कप्तानगंज की यात्रा कर रहे थे.
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज समय सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है. दरअसल, सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले लखनऊ के लुलु मॉल और प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर सामूहिक तौर नमाज पढ़ने के वीडियो सामने आ चुके हैं.
रिपोर्टर- कुमार प्रदीप, गोरखपुर