UP News: गाजियाबाद के गरिमा गार्डन में सड़क पर पढ़ी गई जुमे की नमाज, पुलिस ने दर्ज की FIR, वीडियो वायरल
UP News: गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन से खुले में नमाज अदा करने का वीडियो सामने आया है, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन का है, जहां शुक्रवार को सड़क पर जुमा की नमाज पढ़ी गई, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, नमाज पढ़ने वाले लोग कौन थे उनकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.
दरअसल, सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा करने का ये मामला 11 नवंबर यानी बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है. ऐसी जानकारी मिली है कि गरिमा गार्डन में रहने वाली मुजम्मिल की पत्नी का इंतकाल हो गया था. गमी के कारण लोग इकट्ठा हुए थे. इसकी वजह से मस्जिद में भीड़ बढ़ गई और जगह कम पड़ने लगी, तो लोगों ने बाहर सड़क पर नमाज पढ़ी. इस दौरान सड़क पर आने-जाने वालों का निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस बीच इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के स्पष्ट आदेश हैं कि नमाज मस्जिदों के अंदर ही पढ़ी जाए, इसके बाद भी इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इससे पहले बीते 4 नवंबर को भी गाजियाबाद के खोड़ा इलाके से खुले में नमाज अदा करने का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में देखा गया कि कुछ नमाजियों ने सड़क पर बैठकर नमाज अदा की थी. हालांकि, मामले में पुलिस ने मस्जिद के इमाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
इससे पहले कुशीनगर में यात्रा के दौरान ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया था. जहां खड्डा स्टेशन का गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस में एक के पीछे एक चार लोग ट्रेन में नमाज पढ़ रहे थे. इस दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ट्रेन के स्लीपर कोच के गलियारे में लोग चादर बिछाकर नमाज़ पढ़ते रहे. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में भी लोगों की पहचान कर कार्रवाई की.