Prayagraj News: विकासखंड शंकरगढ़ में गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय गाढ़ा कटरा में ग्राम बाल संरक्षण समिति का गठन और उन्मुखीकरण किया गया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान और अन्य लोग उपस्थित रहे.
नवगठित समिति के सदस्यों को जानकारी देते हुए उत्प्रेरक संस्था पीजीएस के जिला समन्वयक एसडी सिंह ने कहा कि बाल श्रम को जड़ से समाप्त करने में संरक्षण समितियों की बहुत बड़ी भूमिका है. उन्होंने बालश्रम, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी, बाल विवाह, जैसे बाल शोषण के मामलों के प्रति ग्राम बाल संरक्षण समितियों को हमेशा सजग रहने को कहा. समेकित बाल संरक्षण योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बाल संरक्षण के प्रति समिति के लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम में ग्राम बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान कामता सिंह सचिव कुसुम कली, प्रधानाध्यापिका जेवा तबस्सुम, एएनएम अंजली सिंह, सरोज सिंह ,कुंती देवी ,मनोज कुमार, रीता देवी, आराधना सिंह, मूलचंद, दीपक कुमार, मनीष कुमार, सुधीर केहरी , फूलकुमार आदि लोग उपस्थित रहे.