Loading election data...

Bareilly News: बरेली में होली के दिन हक के लिए लड़ते रहे ग्रामीण, बीडीए के खिलाफ दिया धरना

बरेली के बिचपुरी गांव के लोग बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के खिलाफ धरने पर बैठे थे. ग्रामीणों ने होली का त्यौहार भी नहीं मनाया. बीडीए के खिलाफ 14 दिन से धरना चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 19, 2022 6:48 AM

Bareilly News: देशभर में शुक्रवार को रंगोत्सव होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा था. मगर, बरेली के बिचपुरी गांव के लोग बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के खिलाफ धरने पर बैठे थे. ग्रामीणों ने होली का त्यौहार भी नहीं मनाया. बीडीए के खिलाफ 14 दिन से धरना चल रहा है.

14 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं ग्रामीण

शुक्रवार को सारा देश होली की खुशियां मना रहा था, तो वहीं बरेली के गांव बिचपुरी के ग्रामीण अपना हक मागने के लिए 14 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. धरना प्रदर्शन से एक वीडियो वायरल भी किया गया है. इसमें शासन-प्रशासन को ग्रामीणों ने बताना चाहा है, कि आज होली के दिन भी बरेली विकास प्राधिकरण के कहर और प्रशासन की खामोशी के कारण होली के मौके पर बिचपुरी के ग्रामीण बे रंग धरने पर बैठे हैं.

हक ऑर्गेनाइजेशन का किया धन्यवाद

बिचपुरी के ग्रामीणों ने सबका हक ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष राफिया शबनम का धन्यवाद दिया. छोटी होली पर सब का ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष राफिया शबनम ने रूकसाना बेगम, शमां, सलीम आदि के साथ होली मिलने के लिए बिचपुरी के धरना स्थल पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन कर रहे पीड़ितों को होली का रंग लगाकर होली की बधाई दी. इसके साथ ही मिठाई खिलाकर होली का पर्व मनाया.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version