Agra News: नैतिक की जान लेने वाले पागल कुत्ते को ग्रामीणों ने उतारा मौत के घाट, मारी गोली
Agra News: आगरा में जिले के रुदमुली गांव के रहने वाले नैतिक को करीब एक महीने पहले कुत्ते ने काट लिया था. जिससे नैतिक की मौत हो गई. वहीं गांव वालों ने अब उस कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया है ताकि वह किसी और बच्चों को ना काट पाए. नैतिक के बाद वह दो और बच्चों को काट चुका था.
Agra News: आगरा में जिले के रुदमुली गांव के रहने वाले नैतिक को करीब एक महीने पहले कुत्ते ने काट लिया था. जिससे नैतिक की मौत हो गई. वहीं गांव वालों ने अब उस कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया है ताकि वह किसी और बच्चों को ना काट पाए. नैतिक के बाद वह दो और बच्चों को काट चुका था. और काफी आक्रामक हो गया था.
इलाज के दौरान नैतिक की मौत
रुदमुली गांव के अरविंद भदौरिया के 8 साल के बेटे नैतिक को एक महीने पहले एक कुत्ते ने काट लिया था. नैतिक ने घरवालों के डांटने के डर की वजह से किसी को इस बारे में नहीं बताया. लेकिन एक महीने बाद नैतिक कुछ अजीब हरकतें करने लगा. इसके बाद घरवाले उसे अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे रेबीज हो गया है. डॉक्टरों ने नैतिक का इलाज भी किया लेकिन नैतिक को बचा नहीं पाए नैतिक की मौत हो गई. ऐसे में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
नैतिक के अलावा कुत्ते ने दो और बच्चों पर किया हमला
जिस कुत्ते ने नैतिक को काटा था. वहीं कुत्ता दो और बच्चों पर भी हमला कर चुका था. गांव वालों को जब पता चला कि इस कुत्ते की वजह से ही नैतिक की मौत हुई है तो सभी ग्रामीण आग बबूला हो गए और मिलकर उस पागल कुत्ते को ढूंढने लगे. कुत्ते को कुछ लोग डंडा लेकर दौड़ा रहे थे उनका कहना था कि यह उनके जानवरों को काटने आया है इसीलिए इसे भगा रहे हैं. कुत्ते को तलाश रहे ग्रामीणों ने जब उसे देखा तो चारों तरफ से उसे घेर लिया और गांव के खेत में पकड़ लिया. इसके बाद उस पर जमकर लाठी बरसाई गई जिससे कुत्ता आक्रमक हो गया और लोगों को काटने के लिए दौड़ा.
ग्रामीणों ने कुत्ते को मारी गोली
ऐसे में लोग हट गए और कुत्ता एक करब में घुस गया. कुछ समय बाद ग्रामीणों ने उसे एक तरफ से बाहर निकाला और उसको गोली मार दी. जिससे कुत्ता मौके पर ही मर गया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे गांव के बाहर ले जाकर जमीन में दफना दिया. गांव के लोगों ने कुत्ते को मारने के पीछे का कारण बताया कि इस कुत्ते की वजह से ही इस गांव के नैतिक की मौत हुई है. और कई अन्य लोगों को भी यह कुत्ता काट चुका है. रोजाना किसी न किसी पर हमला कर देता है. ऐसे में अगर यह कुत्ता नहीं मारा जाता तो किसी और को भी जाल मान का नुकसान कर सकता था.