12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vinay Pathak Case: पक्ष में उतरे CSJMU के शिक्षक, कुलाधिपति को लिखा पत्र

सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद विवि के नवनियुक्त शिक्षक अब उनके पक्ष में उतर आए हैं. नवनियुक्त शिक्षकों ने राज्यपाल के नाम संबोधित पत्र भेजकर नियुक्तियों को यूजीसी नियमों के अनुसार होने की बात कही है.

Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी से लेकर काम कर रहे गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की भर्ती पर उठ रहे सवालों के बीच में अब एक और नया मोड़ सामने आ गया है.

सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद विवि के नवनियुक्त शिक्षक अब उनके पक्ष में उतर आए हैं. नवनियुक्त शिक्षकों ने राज्यपाल के नाम संबोधित पत्र भेजकर नियुक्तियों को यूजीसी नियमों के अनुसार होने की बात कही है. वहीं कुलपति की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की है.

राज्यपाल कार्यालय के निर्देश पर हुई भर्तियां

बता दें कि सीएसजेएमयू में प्रो. विनय कुमार पाठक के कार्यकाल के दौरान 36 नियमित और 97 संविदा शिक्षक की भर्ती हुई थी. वहीं इन शिक्षकों का कहना है कि यूजीसी नियमावली 2018 और राज्यपाल के कार्यालय से जारी हुए दिशा निर्देश का पालन करते हुए ये भर्तियां हुई है. साथ ही भर्ती के दौरान परीक्षा और इंटरव्यू की वीडियो रिकॉर्डिंग भी हुई थी.

STF की निगाहें हाईकोर्ट पर

प्रो. विनय कुमार पाठक मामले के यूपी एसटीएफ द्वारा मामले में की जा रही अहम जांच अब अटक गई है. एसटीएफ को हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार है. भ्रष्टाचार के आरोप में एसटीएफ विनय कुमार पाठक के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. मुख्य आरोपी विनय कुमार पाठक ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक की गुहार लगा रखी है, जिस पर 15 नवम्बर को फैसला आना है. एसटीएफ उस फैसले के इंतजार में है. अब तक की जांच में कई दिग्गजों की भी भूमिका एसटीएफ को संदिग्ध लगी है, जिसकी छानबीन चल रही है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें