Kanpur News: चकेरी के जाजमऊ क्षेत्र में टेनरी पर कब्जे को लेकर एक परिवार के दो पक्ष और उनके समर्थक आमने-सामने आ गए. पुलिस के सामने ही जमकर लाठियां चलीं और पथराव हुआ. पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही. विवाद इस कदर बढ़ गया कि अन्य थानों की फोर्म मौके पर बुलानी पड़ी. डीसीपी ईस्ट ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.
जाजमऊ स्थित 150 फिट रोड पर शालीमार फैक्ट्री है. इस पर कब्जे को लेकर बुधवार की देर रात चाची और भतीजे आमने सामने आ गए. दोनों तरफ से 40-50 लोग पहुंच गए. पहले तो कहासुनी हुई फिर विवाद इतना बढ़ गया कि लोग एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए. देखते ही देखते मारपीट होने लगी फैक्ट्री के अंदर खड़ी दो कारों में तोड़फोड़ कर दी गई. आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह तब हुआ जब वहां पर पुलिस पहुंच चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही.
चकेरी इस्पेक्टर का कहना है कि शालीमार लेदर इंडस्ट्रीज के मालिक नौशाद की मौत के बाद उनकी पत्नी शहनाज फैक्ट्री देख रही थीं, मगर उन्होंने अपने भतीजे मोहम्मद आमिर और मोहम्मद नासिर को फैक्ट्री किराए पर चलाने के लिए दे दी थी. जब काम अच्छा चलने लगा तब शहनाज ने उसे अपने भाई और भांजों को फैक्ट्री सौंपने का निर्णय लिया. इसपर उनके भतीजों को आपत्ति थी. दोनों लोगो का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी