24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra Viral Video: हाईवे पर चलती कार में स्टंट, दो युवकों को तलाशने में जुटी पुलिस

चलती कार, मोटर साइकिल, स्कूटी पर स्टंट के वीडियो वायरल होना आम बात हो गया है. पुलिस इन वायरल वीडियो के सामने आने पर कार्रवाई भी करती है लेकिन इन पर लगाम नहीं लग पा रही है.

Agra: ताजनगरी में हाईवे पर चलती कार में दो युवकों के स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आगरा के सुल्तानगंज पुलिया हाईवे पर चलती हुई कार से बाहर निकल कर दो युवक वीडियो बना रहे हैं और स्टंट कर रहे हैं. पीछे चलती कार में बैठे किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद एसपी ट्रैफिक ने इन युवकों की जानकारी कर कार्रवाई की बात कही है.

कार के नंबर के आधार पर हो रही तलाश

वीडियो बनाने वाले युवक जिस कार में बैठे हुए हैं, उसका नंबर भी वीडियो में साफ दिख रहा है. आगरा के एसपी ट्रैफिक अरुण चंद यादव का कहना है कि हाईवे पर स्टंट करने वाले युवकों की तलाश कार के नंबर के आधार पर की जा रही है. जल्द ही उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को हाईवे पर इस तरह से चलती हुई गाड़ी में स्टंट नहीं करना चाहिए. इससे सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों और खुद को भी खतरा है.

Also Read: Agra News: यमुना नदी में मछुआरे के जाल में फंसी कार, लापता पेपर मैनेजर की होने की पुलिस जता रही आशंका
सोमवार को वायरल वीडियो के बाद तीन हुए थे गिरफ्तार

आगरा-कानपुर हाईवे पर चलती हुई कार से बाहर निकलकर स्टंट करने के वीडियो कई दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सोमवार को वायरल हुए एक वीडियो पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को फिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

स्टंट के वीडियो बनाने की होड़

राजधानी लखनऊ में भी सोमवार रात एक युवा जोड़े का वीडियो वायरल हुआ था. यह जोड़ा कार की सन रूफ खोलकर बाहर निकला हुआ और चलती कार में अश्लील हरकतें कर रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से कार की तलाश की जा रही है. इसी तरह लखनऊ में ही हजरतगंज में स्कूटी पर युवक व किशोरी का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया था. किशोरी की हरकतों की जानकारी उसके परिवारीजनों को दे दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें