Viral Video: ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बची महिला, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो

आरपीएस कांस्टेबल शिवलाल मीणा ने मीडिया को बताया कि, मैं लाइन क्रोस करने वालों को रोक रहा था कि तभी मैंने देखा यह महिला लाइन क्रोस कर रहीं थीं. मैंने उनको देखा और रोकने की कोशिश की कि तभी हमारे दूसरे कर्मचारी ने उन महिला को लाइन से खींचकर उनकी बचा लिया.

By Piyush Pandey | September 10, 2022 8:59 AM

उत्तर प्रेदश के फिरोजाबाद में आरपीएफ कर्मचारी की सतर्कता से एक महिला की जान बाल-बाल बची. मामला शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन का जहां शुक्रवार की शाम ट्रेन के आने की सूचना के बाद एक वृद्ध महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. ट्रेन के नजदीक आने से कुछ सेकंड पहले वहां मौजूद रेलवे कर्मचारी ने दौड़कर महिला की जान बचाई. इस घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है.

आरपीएस कांस्टेबल शिवलाल मीणा ने मीडिया को बताया कि, मैं लाइन क्रोस करने वालों को रोक रहा था कि तभी मैंने देखा यह महिला लाइन क्रोस कर रहीं थीं. मैंने उनको देखा और रोकने की कोशिश की कि तभी हमारे दूसरे कर्मचारी ने उन महिला को लाइन से खींचकर उनकी बचा लिया. हालांकि उन्होंने महिला के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने बताया कि लोगों को रेलवे ट्रैक पार न करने की समझाइश दी जाती रहती है, जिसके बाद भी लोग इस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करते हैं.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला ट्रेन के आने से कुछ सेकंड पहले प्लेटफार्म पर चढ़ने की कोशिश करती है, मगर वह असफल रहती है. वीडियो में हम आरपीएफ कर्माचरी को भी देख सकते हैं, जो ट्रेन आने से पहले महिला के समीप दौड़कर पहुंचा है और अपनी जान की परवाह न करते हुए महिला की जान बचाई

Also Read: Bareilly News: हेडफोन लगाकर पार कर रहा था रेलवे ट्रैक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत, सीमा विवाद पर उलझी पुलिस

जानकारी के अनुसार, सुपरफास्ट ट्रेन आने की सूचना पर स्टेशन मास्टर ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाने के लिए बाहर निकला था. तभी उसकी नजर ट्रैक पार करती महिला पर पड़ी. ट्रेन आता देख स्टेशन मास्टर समेत वहां मौजूद लोगों ने महिला को ट्रैक से हटने के लिए चीख पुकार भी किया था लेकिन महिला कुछ समझ न सकी.

Next Article

Exit mobile version