Agra: कार के बोनट पर रखी Cake के तलवार से किए दो टुकड़े, दोस्तों ने लगाए जय श्री राम के नारे, Video वायरल

आगरा में एक हिंदूवादी नेता ने अपने जन्मदिन के मौके पर तलवार से केक काटा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एएसआई और क्षेत्रीय पुलिस के सुरक्षा इंतजाम पर सवाल खड़े हो गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2022 1:22 PM

Agra News: आगरा में एक हिंदूवादी नेता ने अपने जन्मदिन के मौके पर तलवार से केक काटा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एएसआई और क्षेत्रीय पुलिस के सुरक्षा इंतजाम पर सवाल खड़े हो गए हैं. नेता ने जहां केक काटा वह जगह (11 सीढ़ी) ताजमहल के पार्श्व में स्थित है, जहां पर हमेशा ही सुरक्षा के दावों की पोल खुलती रही है. इससे पहले भी जिले में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिन पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है.

बताया जा रहा है कि हिंदूवादी नेता नितेश कुशवाहा का बीते शुक्रवार 1 जुलाई को जन्मदिन था, जिसको लेकर तमाम हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने नितेश कुशवाहा के जन्मदिन पर केक काटने का कार्यक्रम गुरुवार रात को एत्माद्दौला क्षेत्र के पर्यटन स्थल 11 सीढ़ी पर रखा. कई कार्यकर्ता हिंदूवादी नेता नितेश कुशवाहा के साथ देर रात ग्यारह सीढ़ी स्मारक पर पहुंचे और गाड़ी के बोनट के ऊपर करीब 10 से 12 केक रखकर उन्हें तलवार से नितेश कुशवाहा ने काटा. यहां मौजूद युवकों ने इस पूरे मामले का वीडियो भी बनाया.

वहीं हिंदूवादी नेता के जन्मदिन मनाए जाने और तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटन स्थल पर किए जा रहे सुरक्षा इंतजाम के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. ग्यारह सीढ़ी से मात्र 30 मीटर की दूरी पर ही पर्यटन स्थल मेहताब बाग स्थित है. जहां पर ताजमहल की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी 24 घंटे तैनात रहते हैं, लेकिन फिर भी मेहताब बाग पर सुरक्षा को ताक पर रखकर हिंदूवादी नेता के बर्थडे का आयोजन किया. अब देखना यह होगा कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद एएसआई या पुलिस विभाग हिंदूवादी नेता पर क्या कार्रवाई करते हैं.

Next Article

Exit mobile version