Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस के एक थानाध्यक्ष का एक अश्लील वीडियो चैट वायरल हो रहा है. इससे पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है. मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो उनके भी कान खड़े हो गए. मामले की जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट के बाद एसओ को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले को लेकर विभाग से लेकर जनता तक में काफी चर्चा हो रही है. यह पूरा मामला बदायूं जिले के उघैती थाने का है.
जानकारी के मुताबिक, बदायूं के एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने उघैती के थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा को निलंबित कर दिया है. कारण, थानाध्यक्ष का एक अश्लील वीडियो चैट वायरल हो रहा है. वीडियो चैट में वह एक महिला से अश्लील बातें कर रहा है. महिला भी वीडियो में खुलकर अश्लील बातें कर रही है. वहीं, थानाध्यक्ष भी अपनी गरिमा भूलकर महिला से अश्लील चैट करने पर लगे हुए हैं. बड़ी बात है कि उस महिला ने भी अश्लील बातें करते हुए स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से पूरी बातचीत का वीडियो शूट कर लिया और फिर उसे वायरल कर दिया है.
सोशल मीडिया पर यह चैटिंग को खूब सुर्खियां बटोर रही है. मामले का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जानकारी एसएसपी को भी हुई. इसके बाद उन्होंने मामले की जांच के लिए बिल्सी के सर्किल ऑफिसर बलदेव सिंह से मामले की जांच कराई. शुरुआती जांच में ही मामला सही पाया गया. इसके बाद एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने एसओ वीरेंद्र सिंह राणा को निलंबित कर दिया. फिलहाल, पीआरओ राजू तोमर को उघैती का नया एसओ नियुक्त किया गया है. वहीं, एसएसपी ने स्थानीय मीडिया से कहा कि एसओ का अश्लील वीडियो सामने आने के बाद उन्हें निलंबित करना जरूरी था क्योंकि पुलिस महकमा अच्छे आचरण के लिए जाना जाता है.