19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में 2.41 करोड़ बच्चों को दी जाएगी विटामिन ए की डोज, अभियान 3 अगस्त से

यूपी में बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिये विटामिन ए संपूर्ण अभियान चलेगा. विटामिन बच्चों को कुपोषण से बचाता है. इसकी कमी से रतौंधी, कुपोषण, मानसिक दिव्यांगता और रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ जाती है.

Lucknow: यूपी 3 अगस्त (बुधवार) से बच्चों को विटामिन ए (Vitamin A) की खुराक दी जायेगी. 9 माह से पांच वर्ष तक के 2.41 करोड़ बच्चों को यह डोज देने का लक्ष्य तय किया गया है. शरीर में विटामिन ए की कमी से रतौंधी, कुपोषण, मानसिक दिव्यांगता और रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी हो जाती है. यूपी में विटामिन ए संपूर्ण अभियान साल में दो बार चलाया जाता है.

यूज एंड थ्रो चम्मच से पिलायी जायेगी खुराक

नियमित टीकाकरण (routine immunisation) के महाप्रबंधक डॉ. मनोज शुक्ल ने बताया कि बच्चों को विटमिन ए की खुराक चम्मच से ही देने के निर्देश दिये गये हैं. इसके लिए कुल 2.41 लाख सत्रों का आयोजन किया जाएगा. बाल स्वास्थ्य पोषण माह के दौरान बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाती है. सामान्यतः यह खुराक वीएचएनडी (VHND) सत्र के दौरान दी जाती है.

1 से 4 वर्ष के 16.9 प्रतिशत बच्चों में विटामिन ए की कमी

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित शुक्ल ने बताया कि कॉम्प्रेहेंसिव नेशनल न्यूट्रीशन सर्वे (CNNS) 2016−18 की रिपोर्ट के अनुसार एक से चार वर्ष के 16.9 प्रतिशत बच्चे विटामिन ए की कमी से ग्रस्त हैं. वहीं एक साल में विटामिन ए की दो खुराक ले लेने से बच्चों को बीमारियों से होने वाली मौतों में 23 प्रतिशत कमी आई है. साथ ही, खसरे के कारण होने वाली मृत्यु में 50 प्रतिशत कमी और अतिसार रोग से होने वाली मृत्यु में 33 प्रतिशत की कमी आई है.

कोविड संक्रमण से भी बचाव संभव

डॉ. अमित शुक्ला ने बताया कि विटामिन ए वसा में घुलनशील है. यह बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा करता है. साथ ही कोविड –19 संक्रमण से बचने में विटामिन ए सहायक साबित होता है.हर बच्चे को विटमिन ए की कुल 9 खुराक देने का प्रावधान है. एक साल से कम के बच्चे को विटामिन ए की 1 लाख यूनिट और एक साल से ऊपर वाले बच्चों को 2 लाख यूनिट हर छह महीने पर पांच वर्ष तक देनी है.

5 वर्ष तक के बच्चे होंगे लाभान्वित

डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि यूपी में 9 माह से 5 साल तक के कुल 24087625 बच्चे हैं. इनमें से 9 माह से 12 माह तक के 1429192 बच्चे हैं. इन्हें आधा चम्मच या एक मिली लीटर घोल दिया जाएगा. यूपी में 1 से 2 वर्ष के कुल 5385617 बच्चे हैं. इन्हें दो एमएल अर्थात एक चम्मच विटामिन ए का घोल दिया जाएगा. 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के कुल 17272816 बच्चे हैं. इन्हें एक चम्मच अर्थात 2 एमएल घोल दिया जाएगा.

कोविड प्रोटोकाल का होगा पालन

डॉ. मनोज ने बताया कि आभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन करेंगी. सत्र के दौरान एक समय में 10 से अधिक बच्चों को इकठ्ठा करने की अनुमति नहीं होगी. किसी को भी बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ वाले बच्चे को यह डोज चिकित्सक की सलाह पर ही दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें