Mainpuri By Election: यूपी उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी

यूपी उपचुनाव के लिए मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली विधानसभा सीट के लिए सुबह से वोटिंग चल रही है. जो शाम छह बजे तक होगी. उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2022 4:59 PM

Mainpuri By Election:यूपी उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी lPrabhat Khabar UP

Mainpuri By Election: सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मतदान किया. मतदान करने के बाद रामगोपाल यादव ने कहा कि आम चुनाव 2019 में नेताजी मुलायम सिंह यादव को जितने वोट मिलते थे. उससे तीन गुना ज्यादा वोटों से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव जीतेंगी. वहीं समाजवादी पार्टी के संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने इटावा के सैफई में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बहुत वोटों से जीतेगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने सैफई स्थित अभिनव विद्यालय में वोट डाला. अखिलेश यादव ने मतदान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. सुबह से ही तीनों सीटों से लोगों को मतदान से रोके जाने की शिकायते आ रही है.

Next Article

Exit mobile version