Varanasi: पीएम मोदी से मिलने की जिद पर अड़ा एक बनारसी, ठेला लेकर सिगरा स्‍टेड‍ियम के बाहर कर रहा इंतजार

वाराणसी से सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए एक मजदूर काशी के सिगरा स्‍टेड‍ियम के बाहर बेचैनी से इंतजार कर रहा है. उसकी यही ख्‍वाह‍िश है कि वह अपने पसंदीदा पीएम से मुलाकात करे. इसके लिए वह सुबह से ही सिगरा स्‍टेड‍ियम के बाहर अपने ठेले (सगड़ी) पर खड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2022 2:39 PM

PM Narendra Modi Visit In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए वाराणसी का एक मजदूर मंगल केवट का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया में वायरल हो रहा है. उसकी ख्‍वाहिश है कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करे. वह काशी के सिगरा स्‍टेड‍ियम के बाहर अपने ठेले पर उनका इंतजार कर रहा है.

‘तीसरी बार मिलने की है ख्‍वाहिश’

वाराणसी से सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए एक मजदूर काशी के सिगरा स्‍टेड‍ियम के बाहर बेचैनी से इंतजार कर रहा है. उसकी यही ख्‍वाह‍िश है कि वह अपने पसंदीदा पीएम से मुलाकात करे. इसके लिए वह सुबह से ही सिगरा स्‍टेड‍ियम के बाहर अपने ठेले (सगड़ी) पर खड़ा है. उसके ठेले पर एक फोटो फ्रेम भी लगी हुई है, जिसमें मंगल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रहा है.

उसका दावा है कि वह पहले दो बार प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर चुका है. वह अब तीसरी बार पीएम से मिलने की ख्‍वाह‍िश लेकर स्‍टेड‍ियम पर‍िसर की राह पर खड़ा है. पूछने पर उन्‍होंने मीड‍िया को बताया कि यद‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात नहीं हो पाएगी तो वह अपने ठेले से ही दिल्‍ली के लिये रवाना हो जाएंगे. उनका कहना है कि वह काफी परेशान हैं. पीएम से मिलकर वह उनसे कुछ मदद पाना चाहते हैं.

‘फिर मर भी जाऊं तो गम नहीं’

पीएम मोदी के फैन मंगल केवट का कहना है कि उनकी दिली ख्‍वाहिश है कि वे पीएम से तीसरी बार मुलाकात कर लें. इसके बाद यद‍ि उनके प्राण भी न‍िकल जाएंगे तो उन्‍हें कोई गम नहीं होगा. इसी हसरत को लेकर वह सिगरा स्‍टेड‍ियम के बाहर खड़े हैं. हालांकि, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर उनकी इच्‍छा पूरी होने में अड़चनें आ रही हैं. सुरक्षाकर्मी उन्‍हें पीएम के समीप नहीं जाने दे रहे हैं. इस मजबूरी को भी केवट अच्‍छी तरह से समझकर स्‍वीकार कर रहे हैं. बस, अब यह देखना है कि वह पीएम मोदी से मुलाकात कर पा रहे हैं या नहीं.

Next Article

Exit mobile version