14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: चलती स्कूटी पर Kiss के बाद कार की सनरूफ से Romance का Video वायरल, पुलिस ने लगाया जुर्माना

लखनऊ में चलती स्कूटी पर एक-दूसरे के प्रेम में मशगूल हुए प्रेमी-प्रेमिका के वीडियो के बाद अब कार की सनरूफ से खड़े होकर एक कपल के किस करने का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. यह घटना लखनऊ के लोहिया पथ इलाके की बताई जा रही है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी इन दिनों सोशल मीडिया पर कपल्स के वायरल वीडियो के चलते सुर्खियों में छाई हुई है. लखनऊ में चलती स्कूटी पर एक-दूसरे के प्रेम में मशगूल हुए प्रेमी-प्रेमिका के वीडियो के बाद अब कार की सनरूफ से खड़े होकर एक कपल के किस करने का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. यह घटना लखनऊ के लोहिया पथ इलाके की बताई जा रही है. हालांकि, पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है.

कार की सनरूफ से खड़े होकर किस करने का वीडियो वायरल

लखनऊ में कार की सनरूफ से खड़े होकर इश्क करने वालों का ये वीडियो वाहन के ठीक पीछे बाइक चला रहे एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो का संज्ञान लेते हुए लखनऊ पुलिस हरकत में आई और गाड़ी का नंबर ट्रेस कर लिया. पुलिस का कहना है कि, जल्द ही दंपती के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

चलती स्कूटी पर किस मामले में पुलिस कर चुकी है कार्रवाई

दरअसल, पिछले हफ्ते ही हजरतगंज इलाके में एक कपल का सड़क पर स्कूटी चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने जब युवक को हिरासत में लिया तो पता चला कि लड़की नाबालिग थी और पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया. इस बीच एक और इस तरह के वीडियो सामने आने से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि, लखनऊ के युवाओं में पुलिस का कोई खौफ नहीं है, और वे तहजीब के शहर में बेशर्मी की हदें पार करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते.

पुलिस ने लगाया जुर्माना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सनरूफ पर किस करने वाले दंपति पर जुर्माना लगाया गया है और इसका कारण यह बताया गया है कि दुर्घटना की स्थिति में घातक चोट लगने की संभावना थी. इसके अलावा, यह सड़क पर अन्य चालकों को परेशान कर सकता है और घातक दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है. कई लोगों ने सनरूफ वीडियो को ट्वीट किया है और लोगों ने कमेंट में लखनऊ और यूपी पुलिस को टैग किया और उचित कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि, कैसे एक समृद्ध इतिहास और संस्कृति वाले शहर के निवासी सोशल मीडिया के माध्यम से इसे बदनाम करने में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें