Good News: आगरा के सभी सिनेमा हॉल में मात्र 75 रुपए में देखें कोई भी मनपसंद फिल्म, ऑफर सिर्फ आज के लिए…

National Cinema Day: आज राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर आगरा के सभी सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स हॉल में कोई भी फिल्म मात्र ₹75 में दिखाई जाएगी. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि भारतीय सिनेमा अपने 75 वर्ष पूरे कर चुका है. ऐसे में लोग अपने परिवार के साथ मात्र ₹75 में फिल्म देखने का लुत्फ उठा सकते.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2022 12:08 PM

Agra News: भारी बारिश के चलते आगरा में शिक्षा विभाग ने 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी है. ऐसे में आगरा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर आगरा के सभी सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स हॉल में कोई भी फिल्म मात्र ₹75 में दिखाई जाएगी. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि भारतीय सिनेमा अपने 75 वर्ष पूरे कर चुका है. ऐसे में लोग अपने परिवार के साथ मात्र ₹75 में फिल्म देखने का लुत्फ उठा सकते.

नेशनल सिनेमा डे पर दर्शकों के लिए खास ऑफर

दरअसल, हर साल की तरह इस साल भी 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है. ऐसे में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस दिन एक बड़ी घोषणा की है. M.I.A. ने घोषणा की है कि आज के दिन जो भी सिनेमा हॉल में पिक्चर देखने जाएगा तो उसे मात्र ₹75 एक व्यक्ति के लिए अदा करने होंगे. और वह हॉल में लगी हुई कोई भी अपनी मनपसंद पिक्चर मात्र ₹75 में देख सकता है. आगरा सहित देश के सभी सिनेमाघरों में आज दर्शकों को यह सुविधा मिलेगी.

मात्र ₹75 में देखें अपनी मनपसंद फिल्म

इधर, भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने नर्सरी से बारहवीं तक के स्कूलों की 2 दिन की छुट्टी कर दी है. ऐसे में आप अपने परिवार के साथ फिल्म का प्लान बना कर मात्र ₹75 प्रति व्यक्ति में फिल्म का आनंद उठा सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ मौसम भी सुहावना है. हालांकि अभी आगरा में बारिश नहीं हो रही, लेकिन बादल होने के चलते मौसम में ठंडक है और इस ठंडक का लुत्फ आप उठा सकते हैं.

ऑफर सिर्फ आज के लिए

श्री सिनेमा के निमित अग्रवाल ने बताया कि, दर्शकों के लिए 23 सितंबर यानी कि आज कम दामों में मनोरंजन का दिन है. ऐसे में लोग अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखने आ सकते हैं. इस समय उनके सिनेमा हॉल में रणबीर कपूर अभिनीत ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी फिल्म लगी है.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version