16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Flood: सिद्धार्थनगर के इटवा में राप्ती नदी पर बना बांध टूटने से मची तबाही, कई गांव में घुसा पानी

UP Flood: सिद्धार्थनगर के इटवा में बूढ़ी राप्ती नदी पर बना बांध टूटने से कई गांव में पानी घुस गया है. बांध टूटने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. यहां करीब डेढ़ सौ से ज्यादा गांवों में पानी भर गया है. लोगों ने किसी तरह जान बचाकर ऊंची जगहों पर शरण ली, जबकि घरों में रखा सामान पूरी तरह डूब गया है.

Siddharth Nagar News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हो रही बेमौसम बारिश से जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. खेतों में खड़ी फसल पानी में डूबने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस बीच सिद्धार्थनगर जिले में बीती रात बूढ़ी राप्ती नदी पर बना बांध टूटने से कई गांव में पानी भर गया है. ग्रामीणों ने जैसे-तैसे रात गुजारी, फिलहाल गांव के लोगों में डर का महौल है.

डेढ़ सौ से ज्यादा गांवों में पानी घुसने से मचा हड़कंप

दरअसल, बूढ़ी राप्ती नदी पर बना अशोगवा-मदरहना बांध सूपा राजा के पास से टूट गया. इटवा तहसील के सुनौली नानकार के पास रात 1 बजे बांध टूटा तो वहीं करीब 2 बजे रात के आसपास बांसी तहसील के धड़िया के पास बांध टूट गया. बांध टूटने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. यहां करीब डेढ़ सौ से ज्यादा गांवों में पानी घुस गया है.

बाढ़ प्रभावित गांव की संख्या 300 के पार

सिद्धार्थनगर जिले में बाढ़ इस समय अपना कहर बरपा रही है. जिले में बीती रात दो जगह बांध टूटने से बाढ़ की स्थिति और भयावह हो गई है. बांध टूटने से सौ से ज्यादा गांव और प्रभावित हो गए हैं. इस तरह प्रभावित गांव की संख्या अब 300 के पार हो गई है. बूढ़ी राप्ती नदी पर बना अशोगवा-मदरहना बांध कल रात में 2 जगह, इटवा तहसील के सुनौली नानकार और बासी तहसील के धड़िया के पास टूट गया. 

कमजोर बांध होने के कारण हुआ हादसा

सुनौली नानकार के ग्रामीणों ने बताया कि, यह बांध कमजोर था. इसकी सूचना उन्होंने संबंधित विभाग के जेई को भी दी थी, लेकिन विभाग की लापरवाही की वजह से बीती रात यह बांध टूट गया. अचानक बांध टूटने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने किसी तरह जान बचाकर ऊंची जगहों पर शरण ली, जबकि घरों में रखा सामान पूरी तरह डूब गया है.

मौसम विभाग ने फिर जारी किया बारिश का अलर्ट

बता दें, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बिन मौसम हो रही बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन-चार दिन और बारिश का मौसम बना रहेगा. आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में आज, 13 अक्टूबर को कहीं बारिश तो कहीं बादल छाए रहेंगे

15 जनपदों में 1500 से अधिक गांव बाढ़ प्रभावित

वर्तमान में प्रदेश के 15 जनपदों में 1500 से अधिक गांवों की लगभग 25 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं. वर्तमान ने राप्ती और सरयू (घाघरा) खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. मुख्यमंत्री ने नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी करने पर बल देते हुए कहा कि इन सभी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यकतानुसार एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें तैनात की जाए.

सीएम योगी आज 5 जिलों का करेंगे हवाई दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर यूपी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस क्रम में वे 5 जिलों का हवाई दौरा करेंगे. इनमें बस्ती, महराजगंज, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर शामिल हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री बाढ़ग्रस्त जिलों में राहत कैम्प का भी दौरा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें