कानपुर वासियों के लिए जरूरी खबर, इन इलाकों में दो दिन तक नहीं आएगा पानी, वाटर सप्लाई के लिए करें ये काम

कानपुर के 67 वार्डों में आज सुबह 8 बजे से कल दोपहर 3 बजे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी. शहर में 33 घंटे तक पानी की कटौती इसलिए की गई है क्योंकि बेनाझाबर प्लांट में नया वाटर ट्रीटमेंट बनकर तैयार हो गया है. ऐसे में प्लांट से मुख्य पाइप लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2022 9:36 AM

Kanpur News: कानपुर के 67 वार्डों में आज सुबह 8 बजे से कल दोपहर 3 बजे तक पानी नहीं आएगा. शहर में 33 घंटे तक पानी की कटौती इसलिए की गई है क्योंकि बेनाझाबर प्लांट में नया 200 MLD का वाटर ट्रीटमेंट बनकर तैयार हो गया है. ऐसे में प्लांट से मुख्य पाइप लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है. यही कारण है कि पानी सप्लाई बंद कर दी गई है. हालांकि, पानी की किल्लत होने पर जल संस्थान के फोन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

दरअसल, गंगा से रोजाना सुबह शाम 6 करोड़ लीटर पानी बेनाझाबर प्लांट में स्टोर कर ट्रीट किया जाता है. नए प्लांट से पानी की लाइन को जोड़ा जाना है, जिससे पानी की किल्लत भी दूर हो जाएगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि एक प्लांट में कोई समस्या आए, तो दूसरे प्लांट से पानी की सप्लाई की जा सके, और बिना किसी कटौती के लोगों को निर्धारित समय पर पानी की सप्लाई सुचारू रूप से हो सके.

आज कानपुर के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

बता दें कि, पंपिंग स्टेशन बंद होने से जवाहर नगर, नेहरू नगर, पी रोड, आर के नगर, चमनगंज, बेकनगंज, मेस्टन रोड, बादशाहीनाका,आर्य नगर, बेनाझाबर, हर्ष नगर, ग्वालटोली, सूटरगंज, परेड हुलागंज, डिप्टी पड़ाव, सीसामऊ, शास्त्री नगर, दर्शनपुरवा, झकरकटी गुमटीनम्बर 5 समेत 2 दर्जन इलाको में आज सुबह 8 बजे के बाद से कल दोपहर 3 बजे तक पानी नहीं आएगा.

नए प्लांट से जोड़ी जाएगी मुख्य पाइप लाइन

जलकल के अधिशासी अभियंता लाल मणि ने बताया कि, बेनाझाबर स्थित 20 करोड़ लीटर क्षमत वाले नए प्लांट से मुख्य पाइप लाइन को जोड़ा जाना, जिससे गुरुवार दोपहर तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी. कई जगह लो प्रेशर की समस्या रहती है. पहली और दूसरी मंजिल में रहने वालों को पानी प्रेशर से नहीं मिल पाता. नया प्लांट चालू हो जाने से ये समस्या भी दूर हो जाएगी.

Also Read: कानपुर में दारोगा और सिपाही की बंधक बनाकर पिटाई, सपा ने युवती से अभद्रता का लगाया आरोप, क्या है सच्चाई?
कानपुर में 28 जोनल पंपिंग स्टेशन रहेंगे बंद

बेनाझाबर में लगे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शहर के 28 जोनल पंपिंग स्टेशन के माध्यम से 20 लाख घरों तक पानी पहुंचाया जाता है. ऐसे में आझ करीब 20 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई बंद रहेगी. जलकल ने दावा किया है कि मुख्य पाइप लाइन को प्लांट तक का काम 33 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा. पानी की किल्लत होने पर जल संस्थान के शिकायती नंबर पर 7565004602 पर कॉल कर सकते हैं, जिससे जल संस्थान पानी के टैंकर की व्यवस्था करवा सकेगा.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version