Kanpur News: कानपुर वासियो आज सावधानीपूर्वक करना पानी का इस्तेमाल, शाम 5 बजे तक बंद रहेगी वाटर सप्लाई

Kanpur News: कानपुर का भैरोघाट पंपिंग स्टेशन आज दिनभर बन्द रहेगा, जिससे 20 लाख लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. जलकल ने लोगों को पानी स्टॉक और किफायत से पानी खर्च करने की अपील की है. दरअसल, भैरोघाट पंपिंग स्टेशन पर केस्को इलेक्ट्रिक पैनल को बदलेगा इसके बाद ही पानी की सप्लाई हो सकेगी.

By Sohit Kumar | November 18, 2022 12:10 PM
an image

Kanpur News: कानपुर के 67 वार्डों में आज शाम को पानी नहीं आएगा. भैरोघाट पंपिंग स्टेशन आज दिनभर बन्द रहेगा, जिससे 20 लाख लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. जलकल ने लोगों को पानी स्टॉक और किफायत से पानी खर्च करने की अपील की है. दरअसल, केस्को इलेक्ट्रिक पैनल को बदलेगा. इसके बाद ही पानी की सप्लाई हो सकेगी.

पंपिंग स्टेशन बंद होने से नहीं होंगी आपूर्ति

केस्को पैनल बदलने के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक भैरोघाट फीडर को बंद रखेगा. मेंटिनेंस होने के कारण शटडाउन लिया गया है. भैरोघाट पंपिंग स्टेशन बन्द होने से शाम को पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी. शनिवार की सुबह से सामान्य तरह से पानी की सप्लाई चालू हो जाएगी.

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

भैरोघाट पंपिंग स्टेशन बंद होने से जवाहर नगर, नेहरू नगर, पी रोड, आर के नगर, चमनगंज, बेकनगंज, मेस्टन रोड, बादशाहीनाका, आर्य नगर, बेनाझाबर, हर्ष नगर, ग्वालटोली, सूटरगंज,परेड हुलागंज , डिप्टी पड़ाव, सीसामऊ, शास्त्री नगर, दर्शनपुरवा, झकरकटी गुमटीनम्बर 5 समेत 2 दर्जन इलाकों में पानी नहीं आएगा.

सुबह 9 बजे बंद हुआ प्लांट

जलकल के कार्यवाहन महाप्रबंधक प्रमोद कुमार जौहरी ने बताया कि, शुक्रवार यानी आज शाम को पानी की आपूर्ति नहीं की जाएगी. शनिवार सुबह से वाटर सप्लाई नॉर्मल हो जाएगी. भैरोघाट पंपिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक पैनल जर्जर हो गया है, जिसे केस्को शटडाउन लेकर बदल रहा है, जिस कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी. सुबह वाटर सप्लाई करने के बाद 9 बजे प्लांट को बंद कर दिया गया.

28 जोनल पंपिंग स्टेशन बंद रहेंगे

बेनाझाबर में लगे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शहर के 28 जोनल पंपिंग स्टेशन के माध्यम से 20 लाख घरों तक पानी पहुंचाया जाता है. करीब 20 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई बंद रहेगी. जलकल ने दावा किया है कि, इलेक्ट्रिक पैनल का काम 6 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Exit mobile version