Agra News: आगरा के 15 इलाकों को तीन पानी के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक लॉयर्स कॉलोनी पंपिंग स्टेशन से जुड़े इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. ऐसे में क्षेत्र के रहने वाले लोग पहले से ही पानी की व्यवस्था कर लें. इसके लिए जल निगम ने सूचना जारी कर दी है. पानी की व्यवस्था के लिए आप जल निगम से पानी का टैंकर भी मंगा सकते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार जल निगम की विश्व बैंक इकाई की ओर से लॉयर्स कॉलोनी पानी की टंकी की वर्टिकल वॉल में आए रिसाव की मरम्मत का काम शुरू किया जाना है. यह काम 17 से 19 दिसंबर तक चलेगा. ऐसे में शनिवार सुबह 10:00 बजे से सोमवार शाम 5:00 बजे तक लॉयर्स कॉलोनी जोनल पंपिंग स्टेशन से जुड़े इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.
लॉयर्स कॉलोनी पंपिंग स्टेशन से करीब 15 इलाके जुड़े हुए हैं जो निम्न है. और इन इलाकों में 3 दिन तक पानी की आपूर्ति बाधित रह सकती है. जिसमें नगला पदी, कौशलपुर, सरण नगर, लॉयर्स कॉलोनी, तुलसी विहार, कबीर नगर, नगला हवेली, आरके पुरम, रोशनबाग, वीरनगर, रणधीर नगर, टैगोर नगर, पंजाबी बाग, ईश्वर नगर और ककरेठा आदि इलाके शामिल है.
जहां 3 दिन पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. जल निगम ने लोगों से अपील की है कि वह शुक्रवार और शनिवार सुबह होने वाली पानी की सप्लाई से 3 दिन के लिए पानी का स्टोर करके रख लें. जिससे आगे कोई परेशानी ना हो.
जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर रमेश चंद्र ने बताया है कि पानी की जरूरत के लिए जलकल विभाग से टैंकर भी चलाए जाएंगे. जिन लोगों को पानी की आवश्यकता हो वह जलकल विभाग में संपर्क कर अपने क्षेत्र में टैंकर मंगा सकता है. जो क्षेत्र टंकी से जुड़े हुए हैं वहां पर पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी. ऐसे में करीब तीन दिनों के लिए लोगों को पानी का संघर्ष करना पड़ सकता है.