बरेली के क्योलड़िया में तरबूज विक्रेता की संदिग्ध हालत में मौत, जानें क्या है मामला?
बरेली जनपद के देहात के क्योंलड़ियां थाना क्षेत्र के बैहर जागीर निवासी चिरौंजी लाल (45 वर्ष) का शव सोमवार को दोहाजी पुल के पास स्थित उसकी दुकान के पास मिला है. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि चिरौंजीलाल दोहाजी पुल के पास तरबूज बेचता था.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के क्योलड़िया थाना क्षेत्र में सोमवार को तरबूज विक्रेता का शव उसकी दुकान के पास ही मिला है. पुलिस ने सूचना पर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
धारदार हथियार के निशान
बरेली जनपद के देहात के क्योंलड़ियां थाना क्षेत्र के बैहर जागीर निवासी चिरौंजी लाल (45 वर्ष) का शव सोमवार को दोहाजी पुल के पास स्थित उसकी दुकान के पास मिला है. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि चिरौंजीलाल दोहाजी पुल के पास तरबूज बेचता था. दुकान में ही एक झोपड़ी में रहता था. कल शाम को वह अपनी दुकान में मौजूद था, लेकिन रात में किसी समय हत्यारों ने उसकी गर्दन में उसकी ही पैंट का फंदा लगाकर हत्या कर दी. उसके चेहरे पर भी धारदार हथियार के निशान थे. घटनास्थल पर ही चिरौंजी लाल की मौत हो गई. सोमवार सुबह होने पर स्थानीय लोगों ने उसकी लाश को देखा. इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव की शिनाख्त की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक दो भाई भाई थे. मगर चिरौंजी लाल अविवाहित था.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद