23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Update: यूपी में जारी रहेगा रिमझिम बारिश का सिलसिला, IMD ने इन इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज और कल यानी 17 अगस्त तक उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में मानसून के एक्टिव रहने की संभावना है. ऐसे में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला अगले 24 घंटे जारी रह सकता है.

Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन राजधानी लखनऊ में हुई रिमझिम बारिश से शहर का मौसम एक बार फिर सुहावना हो गया, वहीं इस मौके पर घर से घूमने के उद्देश्य निकले लोगों को जरूर परेशानी का सामना करना पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज और कल यानी 17 अगस्त तक उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में मानसून के एक्टिव रहने की संभावना है. ऐसे में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला अगले 24 घंटे जारी रह सकता है.

गंगा किनारे के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

मौसम विभाग ने 17 अगस्त तक उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने 40 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की अनुमान है. प्रदेश में इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा किनारे के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

अगले 24 घंटों में इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने अपने दैनिक बुलेटिन में 17 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज समेत अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने 15 अगस्त यानी बीते सोमवार के दिन पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया था. आईएमडी के अनुसार, 17 अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम सुहावना रहेगा. ऐसे में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि, एक कम दबाव का क्षेत्र भारतीय उपमहाद्वीप में पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है. इससे मध्य भारत में भारी बारिश देखने को मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें