Loading election data...

UP Weather Forecast: बर्फीली हवाओं ने गिराया पारा, धूप के तेवर पड़े ढीले, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

UP Weather Forecast: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद तेज हवाओं के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है. इसका असर अगले चौबीस से अड़तालीस घंटे के दौरान देखने को मिल सकता है. इसके बाद फिर तापमान में इजाफा होगा.

By Sanjay Singh | February 13, 2023 10:42 AM

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है. तेज हवाओं के असर के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस वजह से लोगों को एक बार फिर सर्दी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान एक बार फिर 10 डिग्री से नीचे आने की संभावना जताई है.

पहाड़ों पर बर्फबारी ने गिराया पारा

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद तेज हवाओं के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है. इसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठंड में वृद्धि हुई है. इसका असर अगले चौबीस से अड़तालीस घंटे के दौरान देखने को मिल सकता है. इसके बाद एक बार फिर तापमान में इजाफा होगा.

लखनऊ में 9 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

राजधानी लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में सोमवार सुबह से ही ठंडी हवाओं का असर दिख रहा है. ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. धूप खिलने के बावजूद सर्दी का एहसास हो रहा है. ठंडी हवाओं के असर के कारण लखनऊ में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई. यहां तापमान 9 डिग्री तक पहुंचा. वहीं, अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

Also Read: G-20 Summit: लखनऊ में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज से आगाज, साइबर क्राइम सहित कई अहम विषयों पर होगा मंथन…
कानपुर में भी गिरा पारा, बन रहे पश्चिमी विक्षोभ

कानपुर में भी तेज हवाओं ने फिर मौसम का मिजाज बदल दिया. दिन के तापमान में 4.2 डिग्री तक कमी दर्ज की गई. इसके बावजूद यह सामान्य से 06.2 डिग्री अधिक है. वहीं रात में भी चलीं ठंडी हवाओं ने सिहरन पैदा की. रविवार को अधिकतम तापमान 29.2 था,जो गिरकर 25 डिग्री हो गया. इसके विपरीत रात का तापमान 12.4 से 13.4 डिग्री सेल्सियस हो गया. मौसम केंद्र के मुताबिक हल्के पश्चिमी विक्षोभ के कारण उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. तेज हवाएं जारी रहेंगी, पारा भी गिरेगा. सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ.एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि हल्के पश्चिमी विक्षोभ अभी भी बन रहे हैं.

पूर्वी यूपी में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को 25 से 35 किमी प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवा चलने की संभावना है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज 20 से 30 किमी प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवा चलने की उम्मीद है. इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा. फिलहाल दिन में हवाओं के असर के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version