लाइव अपडेट
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन की चपेट में आए 40 से अधिक लोग
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को भूस्खलन होने से 40 से अधिक लोग उसकी चपेट में आ गए. उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने यह जानकारी दी. सादिक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन की बस समेत अनेक वाहन भूस्खलन के मलबे में दब गए. बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे. बस किन्नौर के रेकॉन्ग प्यो से शिमला जा रही थी. किन्नौर के उपायुक्त ने बताया कि सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और स्थानीय बचाव दलों को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया. पत्थर अब भी गिर रहे हैं जिससे बचाव अभियान में कठिनाई आ रही है.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बड़ा हादसा, भूस्खलन में बस दबी
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसेरी में नेशनल हाईवे-5 पर चील जंगल के पास चट्टानें गिरने से बड़ा हादसा मंगलवार को हुआ. हादसे में एचआरटीसी बस की चपेट में आने की खबर है. बताया जा रहा है कि चट्टानें गिरने से एचआरटीसी बस मलबे में दब गई है. इसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
Tweet
यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, होशांगाबाद, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, मुरैना, श्योपुरकलां में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया.
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में बाढ़ से पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाढ़ से पैदा हुई स्थिति पर स्थानीय प्रशासन से विस्तृत चर्चा कर जायजा लिया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
दिल्ली में अगले छह-सात दिन बारिश की संभावना नहीं
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. वहीं, अगले छह-सात दिन बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं.
पहाड़ों पर बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी के कारण गंगा और यमुना के जलस्तर में लगातार वृद्धि होती नजर आ रही है. वाराणसी में गंगा, प्रयागराज में गंगा-यमुना और चित्रकूट में यमुना-पयस्विनी नदी के खतरे के निशान ऊपर पहुंच जाने से बाढ़ का पानी तटवर्ती इलाकों में घुस गया है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी करने का काम किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 12, 13 और 14 अगस्त को सूबे के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तर बिहार में 48 घंटे तक मानसून सक्रिय
उत्तर बिहार में 48 घंटे तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. इस वजह से आसमान में बादल छाया रहेगा. जिससे अच्छी बारिश की संभावना है. कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. बारिश के दौरान हल्की हवा भी चल सकती है.
झारखंड में यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि बुधवार को पूरे राज्य में बारिश होगी. कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार को रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसांवा, पूर्वी और प सिंहभूम छोड़ अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.
यहां होगी भारी बारिश
देश के कई राज्यों में अभी भी मानसून का कहर नजर आ रहा है. बिहार और मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं. वहीं भारतीय मौसम विभाग ने देश के उत्तरी राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के अलावा उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 11 से 13 अगस्त के बीच पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा झारखंड में भी आगामी तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अनुमान विभाग की ओर से लगाया गया है.
पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें तो देश के उत्तर और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. देश के उत्तरी इलाके के साथ ही उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल की कई जगहों पर भारी बारिश की संभवना है. विभाग का कहना है कि 11 से 13 अगस्त के बीच पूर्वोत्तर राज्य असम और मेघालय में भारी बारिश देखी जा सकती है.
पहाड़ी राज्यों का हाल
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल प्रदेश में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा और गुजरात के कई इलाकों में बारिश होने की संभाना है.
पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की बारिश
पिछले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें पड़ीं. मौसम विभाग ने बताया कि धौरहरा (खीरी) में 16 सेंटीमीटर, मौदहा (हमीरपुर) में 12 सेमी, बांदा और खैरागर (आगरा) में 11 सेमी, जबकि कुलपहाड़ (महोबा), कर्नलगंज (गोंडा) में नौ सेमी बारिश हुई, बस्ती, राय बरेली, एटा, कासगंज में आठ सेंटीमीटर बारिश हुई. मुरादाबाद, कानपुर, लालगंज आरा (प्रतापगढ़) और गाजीपुर में सात-सात सेंटीमीटर बारिश हुई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस कानपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान गाजीपुर और नजीबाबाद में 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Posted By : Amitabh Kumar