UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में हड्डियां कंपा देने वाली ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आज, बुधवार सुबह से ही बर्फीली हवाओं के चलने का सिलसिला जारी है. लखनऊ में ठंड ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 27 दिसंबर का दिन इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा है, जहां दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे लुढ़क कर 17.1 डिग्री पर आ गया. फिलहाल, आज सुबह से हल्के फॉग के साथ पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी है.
प्रदेश में बढ़ती ठंड को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की बूंदाबांदी हुई, जोकि सर्दी बढ़ने का बड़ा कारण है. इसके अलावा उत्तरी पश्चिमी इलाकों से उच्च हिमालयी क्षेत्रों और रेगिस्तान से होकर आ रही हवा की गति तेज होने के कारण गलन बढ़ गई है. आज के मौसम की बात करें तो आज तापमान में हल्की गिरावट की उम्मीद है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दो तीन दिन तापमान एक डिग्री सेल्सियस तक ऊपर जाएगा.
प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है. हड्डियां कंपा देने वाली सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. प्रदेश में इन दिनों शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के चलते सुबह-शाम कोहरे का असर भी दिखने लगा है. फिलहाल, स्थिति यह है कि सुबह 7 बजे तक सड़कों पर वाहन और लोगों की संख्या काफी कम रहती है. जहां-तहां लोग आग के सहारे बैठे नजर आते हैं.
Also Read: UP Weather: सर्द हवाओं के आगे गुनगुनी धूप रही बेअसर, गलन के साथ नए साल में और सताएगी सर्दी…
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के लिए फिलहाल राहत भरी खबर नहीं है. विभाग ने चेतावनी दी है कि शीतलहर का प्रकोप अभी दिसंबर के बचे दिनों में तो जारी रहेगा ही, साथ ही नए साल में भी अपना कहर दिखाएगा. जनवरी सर्दी के लिहाज से लोगों की मुश्किलें बढ़ाती नजर आएगी. आईएमडी ने कहा कि 31 दिसंबर के बाद भी ऐसे ही हालात बने रहने के आसार हैं. लोगों को और भयानक सर्दी से जूझना पड़ सकता है.