Loading election data...

UP Weather Update: यूपी के 42 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, गोरखपुर में 12वीं तक के स्कूल बंद

UP Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 42 जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश काअलर्ट जारी किया गया है. बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए गोरखपुर के डीएम ने आज नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

By Sohit Kumar | October 12, 2022 7:11 AM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लगातार हो रही बारिश (Rain Alert) है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही. बारिश के चलते किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 42 जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश काअलर्ट जारी किया गया है. बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए गोरखपुर के डीएम ने आज नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

यूपी के 42 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

दरअसल, आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में इन दिनों मानसून एक्टिव है. गुप्ता ने आज यानी बुधवार के लिए 42 जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी लखनऊ में आज सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं. ऐसे में लखनऊ के तामपान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

बारिश का आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिक जोर रहेगा. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश की आशंका जताई है, उनमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया आजमगढ़, मऊ, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अमेठी, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर , श्रावस्ती, बहराइच , बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर , लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, बिजनौर बरेली और बदायूं आदि शामिल है.

आईएमडी (IMD) ने बारिश की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि, 12 अक्टूबर तक यूपी के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होगी और उसके बाद इसके कम होने की संभावना है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. भारी बारिश की चेतावनी के चलते गोरखपुर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version