Gorakhpur News: गोरखपुर में जमकर बरसे बादल, गर्मी से आमजन को मिली राहत, किसानों के खिले चेहरे
Gorakhpur News: गोरखपुर के किसानों को बारिश का लंबे समय से इंतजार था, जोकि देर रात हुई रिमझिम बारिश के बाद खत्म हो गया. बरसात के बाद लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है, तो वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
Gorakhpur News: गोरखपुर में देर रात हुई बरसात के बाद लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है, तो वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. मौसम विभाग ने बुधवार से ही बरसात होने का दावा किया था, लेकिन बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे. कहीं-कहीं पर हल्की बरसात भी हुई. देर रात से गोरखपुर में बरसात हो रही है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है. बारिश के बाद जिन खेतों में धान की रोपाई हो चुकी है, वहां बारिश के पानी से फसल सूखने से बच गई है, तो कई खेतों में रोपाई शुरू हो चुकी है.
बारिश के बाद शुरू हुई धान की रोपाई
जून और आधा से ज्यादा जुलाई माह में बरसात ना होने की वजह से लोग गर्मी से परेशान थे. वहीं किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित थे, क्योंकि गोरखपुर में ज्यादातर किसान धान की रोपाई कर चुके हैं. वहीं कुछ किसान बरसात के इंतजार में अभी तक धान की रोपाई नहीं किए थे. ऐसे में अब उन्होंने भी धान की रोपाई शुरू कर दी है, लेकिन किसानों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है. ताकि सूखे की मार झेल रही उनकी फसल अच्छे से तैयार हो सके.
जल्द फिर से होगी अच्छी बारिश
मौसम विभाग के विज्ञानियों ने पूर्वानुमान जताया है कि वायुमंडल की परिस्थितियां तैयार हो गई हैं. गुरुवार और शुक्रवार को गोरखपुर में वर्षा हो सकती है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. शहर में बुधवार को हल्की और देर रात से हुई बरसात से अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. बुधवार को दिन का तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि 24 घंटे पूर्व का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
Also Read: UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम मेहरबान, जानें आज किन-किन इलाकों हो सकती है बारिश
रिपोर्टर- कुमार प्रदीप