Loading election data...

UP Weather Forecast: कृष्ण जन्माष्टमी पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें आज कहां हो सकती है बारिश

UP Weather Forecast: दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर की वजह से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में एक्टिव मानसून की स्थति बरकरार रहने वाली है. आज यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2022 8:42 AM

UP Weather Forecast: यूपी के मौसम को जल्द ही बारिश से सौगात मिल सकती है. आज से छुटपुट बारिश के दौर में बढ़ोतरी के आसार हैं. 21 अगस्त से पूरे क्षेत्र में अच्छी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवा से बना बादल का एक बड़ा टुकड़ा पूर्वांचल की तरफ आते हुए मध्य प्रदेश खिसक गया। भादो में भी झमाझम बारिश की उम्मीदें कम ही हैं. हालांकि कई इलाकों में अगले दो दिन में हल्की बारिश के आसार हैं.

यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इधर, उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश के कारण गंगा यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण कछारी इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

Also Read: UP Politics: अखिलेश यादव ने कहा- इलेक्शन कमीशन की बेईमानी के कारण हारे चुनाव, तो राजभर ने पूछा ये सावाल

यूपी में अभी एक्टिव रहेगा मानसून

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर की वजह से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में एक्टिव मानसून की स्थति बरकरार रहने वाली है. आज यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मंगलवार से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया है. अलग-अलग इलाकों में आसमान में छाए बादल कभी भी बरस सकते हैं.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

राज्य में आगामी दो से तीन तक बारिश के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के 40 जिलों में 19 अगस्त यानी आज बारिश की आशंका है. IMD ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर , बरेली, पीलीभीत के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version