UP Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अलग-अलग इलाकों के कुछ हिस्सों में आज सुबह से कोहरा छाया हुआ है, कई इलाकों में दृश्यता कम हो गई है. आईएमडी के अनुसार, लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि शीतलहर का असर आज भी बना रहेगा.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाओं के कारण सर्दी का सितम जारी है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ गलन में इजाफा होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लखनऊ में साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को पूरे दिन बर्फिली हवाएं चलती रहीं, वहीं सूरज के भी दर्शन न होने से गलन बढ़ गई. आज भी सर्द मौसम से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने लखनऊ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, दो-तीन जनवरी से कोल्ड वेव का असर प्रदेश के कई क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा. ऐसे में दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं दिन और रात के तापमान में अंतर कम हो जाएगा. इससे दिन में भी अधिक ठंड महसूस होगी. बर्फीली हवाओं के बीच धूप नहीं निकलने से लोगों को शीतलहर का ज्यादा प्रकोप महसूस होगा.