Loading election data...

UP Weather Update: यूपी में आसमान से बरस रही आग, आगरा में पारा 42 पार, जानें आज के मौसम का हाल

UP Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अभी गर्मी में और तेजी आएगी. वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. फिलहाल, प्रदेश में बरिश की कोई उम्मीद नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2022 7:16 AM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम के साथ गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. अभी मार्च का महीना खत्म होने में एक दिन का समय बाकी है, लेकिन गर्म हवा और भीषण गर्मी ने लोगों का अभी से हाल बेहाल कर रखा है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो इस महीने के अंत तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. इतना ही नहीं तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है.

29 मार्च को आगरा रहा सबसे गर्म स्थान

उत्तर प्रदेश में लोग मई-जून की गर्मी का सामना कैसे करेंगे, ये तो पता नहीं लेकिन प्रदेश की राजधानी लखनऊ के टेंपरेचर ने मार्च में गर्मी का पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जबकि मंगलवार को आगरा 42.4 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. मंगलवार को यहां अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 30 मार्च 2017 को दर्ज 41.1 डिग्री सेल्सियस के बाद सर्वाधिक है. इसके अलावा 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ आगरा सबसे गर्म स्थान रहा.

गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं

मौसम वैज्ञानिकों के के अनुसार, अधिकतम तापमान में अभी और बढ़ोतरी की संभावना है, जबकि बारिश की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है. फिलहाल प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही.

Also Read: Weather Forecast: बिहार-दिल्ली-झारखंड सहित इन राज्यों में हीट वेव का कहर, यलो अलर्ट, जानें मौसम का हाल
गर्मी से हुआ लोगों का बुरा हाल

प्रदेश में इन दिनों आलम ये है कि सूरज की पहली किरण के साथ ही नमी का असर खत्म होने लगता है, और फिर जैसे-जैसे दिन बढ़ता है तपन और गर्म हवाओं का सितम लोगों पर होने लगता है. मौसम विभाग का कहना है कि अगामी कुछ दिनों तक अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में बहुत ज्‍यादा उतार-चढ़ाव की उम्मीद नहीं है.

Next Article

Exit mobile version