Varanasi News: वाराणसी में जल्द होगी झमाझम बारिश, काशीवासियों को इस दिन से मिलेगी गर्मी से राहत
Weather Update: मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, अब मानसून की सक्रियता के पूर्वी उत्तर प्रदेश में बढ़ने की संभावना बढ़ गई है. इस वजह से अगले दो से तीन दिन के भीतर रुक -रुक कर बारिश के भी आसार हैं.
Varanasi News: सावन के महीने में भी इंद्र देव की कृपा अब तक न होना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. काशी में बढ़ती गर्मी से परेशान लोग अब आसमान की तरफ टकटकी बांधे ये सोच रहे हैं कि आखिर कब वो दिन आएगा, जब इस नीले आसमान का रंग काला होगा और बारिश की बूंदे धरती पर गिरेंगी. गर्मी का प्रकोप वाराणसी समेत आसपास के जिलों में भी देखने को मिल रहा है.
अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस
सावन के महीने में भी बादल आसमान में खूब उमड़-घुमड़ रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे. भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. दिन में सूरज की तल्खी के बीच तापमान चढ़ता ही जा रहा है. वाराणसी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हल्की से तेज बारिश का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, अब मानसून की सक्रियता के पूर्वी उत्तर प्रदेश में बढ़ने की संभावना बढ़ गई है. इस वजह से अगले दो से तीन दिन के भीतर रुक -रुक कर बारिश के भी आसार हैं. वाराणसी और आसपास में हल्की से तेज बारिश भी हो सकती है.
काशी में लगातार बढ़ रही गर्मी
बुधवार सुबह से तेज धूप निकली है. सुबह 10 बजे तापमान 33 डिग्री रहा. दिन में तेज धूप के बाद दोपहर में बादल छाए रहने और नम हवाओं के चलने की वजह से मंगलवार का मौसम थोड़ा बदला बदला रहा. भीषण गर्मी झेल रहे लोगों ने भी राहत महसूस की. पिछले एक सप्ताह से तेज धूप की वजह से गर्मी अधिक बढ़ गई है.
पहाड़ी क्षेत्र में बारिश का दिखने लगा असर
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का असर अब गंगा के जलस्तर पर भी दिखने लगा है. इस समय दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश हो रही है. कुछ घाटों पर गंगा का पानी सीढ़ियों के करीब पहुंच गया है. बढ़ोतरी की यही स्थिति रही तो जल्द ही सीढ़ियाें पर भी पानी पहुंच सकता है.
पिछले एक सप्ताह से गंगा के जलस्तर में वृद्धि की खबर के बाद से जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है. जिले में नदी किनारे के इलाकों में बाढ़ चौकियां बनाने के साथ ही सभी तैयारियां भी कराई जा रही हैं. केंद्रीय जल आयोग के वाराणसी कार्यालय के अनुसार, गंगा का जलस्तर मंगलवार शाम छह बजे तक 60.04 मीटर पर था. अधिकारियों के अनुसार, गंगा में अभी बढ़ोतरी जारी रहेगी. बता दें कि वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.26 है और खतरे का निशान 71.26 है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह