UP Weather Update: IMD ने 4 से 5 अक्टूबर को जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें यूपी में कब बदलेगा मौसम

UP Weather Update उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता के अनुसार, आगामी 4 से 5 अक्टूबर के दौरान राज्य में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है. आगामी दिनों में यूपी में फिर से अच्छी बारिश होने का अनुमान है. इसी के साथ ही बदलते मौसम का भी असर दिखने लगेगा है.

By Sohit Kumar | October 1, 2022 7:13 AM
an image

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लौटते मानसून ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, फिलहाल प्रदेश का मौसम सामान्य है, लेकिन आगामी दिनों में यूपी में फिर से अच्छी बारिश होने का अनुमान है. इसी के साथ ही बदलते मौसम का भी असर दिखने लगेगा. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता के अनुसार, आगामी 4 से 5 अक्टूबर के दौरान राज्य में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

बदलते मौसम का दिखने लगा असर

मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि, नवरात्रि के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव होना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही लोगों को ठंड भी महसूस होने लगेगी. अक्टूबर महीने से ही कुहासा भी पड़ने लगेगा. हालांकि, अभी भी हल्का कुहासा नजर आने लगा है. दीवाली के बाद प्रदेश में ठीक ठाक ठंड पड़ने लगेगी. 20 नवंबर के बाद से ग्रामीण इलाकों में कोहरा दिखने लगेगा.

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, संत कबीर नगर, गाजीपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, बलिया, देवरिया, कुशीनगर में आज बारिश के आसार है. इसके अलावा आगरा में भी हल्की बारिश की आशंका है. इधऱ, वेस्‍ट यूपी में मौसम में हो रहा बदलाव नजर आने लगा है, यहां दिन में तेज धूप के चलते पारा बढ़ने लगा है तो वहीं सुबह के समय हल्‍का कोहरा भी देखने को मिल रहा है.

Exit mobile version