Weather Updates: IMD ने जारी किया UP में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
Weather Updates: मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी अगले 3 दिन तक गरज और बिजली के साथ बारिश का अनुमान जताया है.
Weather Update: उत्तर प्रदेश में जुलाई के पहले हफ्ते में मानसून ने दस्तक तो दी, लेकिन एक दो दिन की बारिश के बाद बादल वापस नहीं लौटे. चिलचिलाती धूप से परेशान राजधानी लखनऊ के लोगों को अब बारिश का बेसब्री से इंतजार है. दरअसल मानसून के आने से अब तक शहर में अच्छी बारिश नहीं हुई है. हालांकि, प्रदेशवासियों को मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में देश के अधिकतर राज्यों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, गोवा, महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक सहित कई राज्यों में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.