UP Weather Update: जारी रहेगा गर्मी का सितम, वेस्ट यूपी में बढ़ेगा तापमान, जानें आज के मौसम का हाल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, अप्रैल महीने के पहले सप्ताह तक गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. फिलहाल, प्रदेश में बरिश की भी कोई आशंका नहीं है.
UP Weather Update: यूपी में मौसम का मिजाज दिन ब दिन बदलता जा रहा है. अब तक जहां लोगों को सिर्फ गर्मी के सितम का सामना करना पड़ा रहा था, ऐसे में अब तपिश के साथ लू भी चलने लगी है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि यूपी के अधिकतर जिलों में तापमान अभी और बढ़ेगा. आगामी दो-तीन दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार कर जाने की आशंका है.
वेस्ट यूपी में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, बढ़ते तापमान का सबसे अधिक असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा, हालांकि वेस्ट यूपी की अपेक्षा ईस्टर्न यूपी में हल्की राहत जरूर देखने को मिलेगी, लेकिन गर्मी से यहां भी कोई राहत की उम्मीद नहीं है. अप्रैल का पूरा हफ्ता गर्मी के सितम से भरा रहेगा. बारिश की भी कोई संभावना नहीं है.
आज का तापमान
आज के तापमान की बात करें तो उत्तर प्रदेश के कानपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इसके अलावा अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग का मानना है कि एक हफ्ते के अंदर ही लखनऊ का तापमान भी 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाएगा. इसी के साथ लू चलने की भी पूरा संभावना है.
गर्म हवाओं से लोगों का हाल बेहाल
प्रदेश में इन दिनों आलम ये है कि सूरज की पहली किरण के साथ ही नमी का असर खत्म होने लगता है, और फिर जैसे-जैसे दिन बढ़ता है तपन और गर्म हवाओं का सितम लोगों पर होने लगता है. मौसम विभाग का कहना है कि अगामी कुछ दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव की उम्मीद नहीं है.
गर्म हवाओं के चलने से बढ़ा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों उत्तर-पश्चिम की ओर से गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान के रास्ते यूपी में आ रही है. दूसरी तरफ प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में मध्यम या खराब श्रेणी में है.मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चंद्र ने बताया कि इन दिनों उत्तर-पश्चिमी गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश में दाखिल होती हैं. इन गर्म हवाओं के चलते ही लगातार झांसी समेत बुंदेलखंड का तापमान बढ़ रहा है.