UP Weather Forecast: यूपी में अगले चार दिनों तक लू की चेतावनी, गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अप्रैल महीने के पहले चार दिन में ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. सोमवार को राजधानी लखनऊ में तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं मंगलवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के तक जाने की संभावना है.
Uttar Pradesh Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं. अप्रैल महीने की शुरुआत से ही गर्मी लोगों को बेहाल करने लगा है. लगातार उत्तर पश्चिमी हवाओं के असर ने इस पूरे इलाके में मौसम को शुष्क बनाया. हवाओं का रुख बदला जरूर है, लेकिन इसने मौसम को नर्म बनाने की जगह उमस बढ़ा दी है. अब तक जहां लोगों को सिर्फ गर्मी के सितम का सामना करना पड़ा रहा था, ऐसे में अब तपिश के साथ लू भी चलने लगी है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि यूपी के अधिकतर जिलों में तापमान अभी और बढ़ेगा. आगामी दो-तीन दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार कर जाने की आशंका है.
उत्तर प्रदेश में अप्रैल महीने के पहले चार दिन में ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. सोमवार को राजधानी लखनऊ में तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मंगलवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के तक जाने की संभावना है. मौसम विभाग की दिन के समय लू चलने की स्थिति बनी रहेगी. वहीं अगले सप्ताह से यूपी में लू की मार लोगों को झेलनी पड़ सकती है. वहीं अलीगढ़ की बात करे तो सोमवार को शहर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
Also Read: Petrol Diesel Price: UP में आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर में तेल का भाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत देश के तमाम राज्यों में मार्च से ही मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये थे. मार्च में ही यूपी के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं अब मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी थोड़ी बढ़ सकती है, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार मैदानों में भीषण गर्मी से राहत के अभी कोई आसार नहीं है. मौसम विभाग का ये भी कहना है कि अप्रैल तक तापमान इसी तरह से हर रोज नए रिकॉर्ड बना सकता.