19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Update: यूपी में आज भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, जानें अपने शहर में मौसम का हाल

UP Weather Update: राजधानी लखनऊ समेत अलग-अलग इलाकों में रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है. लखनऊ में शुक्रवार यानी आज सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत अलग-अलग इलाकों में रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है. लखनऊ में शुक्रवार यानी आज सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी से और आमसान में छाए बादल से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने आज भी राज्य के अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, शुक्रवार यानी आज उत्तर प्रदेश के ललितपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, रामपुर, बढ़ायू और बरेली में बारिश होगी. इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा फर्रुखाबाद और सीतापुर में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

मानसून के आगमन के बाद से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश के चलते किसानों को बड़ी राहत मिली है. धान की रोपाई के बाद फसल को पानी की जरूरत होती है, जोकि अब बारिश के चलते पूरी हो रही है. मानसून को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगस्त-सितंबर में मानसून की सामान्य बारिश होगी.

दरअसल, मानसून की ट्रफ लाइन यानी बरसाती बादल मौजूदा समय में लखनऊ के ऊपर से गुजर रहे हैं. ऐसे में सामान्य से लेकर भारी वर्षा देखने को मिल रही है. हालांकि, प्रदेश में मानसून का आगमन देरी से हुआ है, लेकिन इन दिनों अलग-अलग इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें