Bareilly: पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने कहा, देश की तरक्की में व्यापारियों की मेहनत है अहम
पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने रोटरी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में कही. बोले, व्यापारी रात दिन काम करते हैं. इसके बाद ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. व्यापारियों ने देश के करोड़ों बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया है.
Bareilly news: देश की तरक्की में व्यापारियों को कड़ी मेहनत है. इनके दम पर ही देश की अर्थव्यवस्था ने ऊंचाइयों को छुआ है. यह बात पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने रोटरी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में कही. बोले, व्यापारी रात दिन काम करते हैं. इसके बाद ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. व्यापारियों ने देश के करोड़ों बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया है. इसलिए व्यापारियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने की जरूरत है.
युवा इकाई की टीम का गठन किया गया
अंकित महेश्वरी ने व्यापारियों की समस्याओं को गिनाकर समाधान की मांग की. व्यापार मंडल की जिला व महानगर युवा इकाई की टीम का गठन किया गया. इसमें युवा इकाई का जिला अध्यक्ष रिशव बेनीवाल और महामंत्री सौरभ कुर्मी व महानगर युवा इकाई का महामंत्री बंटी श्रीवास्तव को बनाया गया. मुख्य अतिथि आईजी रेंज बरेली रमित शर्मा जी ने सभी नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल, जिला अध्य्क्ष सुधीश पांडेय, महानगर अध्य्क्ष अंकित शुक्ला, प्रदीप पुष्कर, मेघनाथ कठेरिया आदि मौजूद थे.
बरेली में 18 को महासम्मेलन
रवि प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एक व्यापारी संगठन है. हमेशा से ही व्यापारी हितों के लिए काम करता है. यह संगठन प्रदेश के 7 मंडलो में पूर्ण रूप से काम कर रहा है.18 सिंतम्बर 2022 को व्यापारी महासमेलन निर्मल रिसोर्ट, बरेली में होने जा रहा है. इसमें प्रदेश के 7 मंडलो से व्यापारी भारी संख्या में भाग लेंगे. सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह रहेंगे.
Also Read: बरेली से पंजाब ले जा रहे थे 5.50 किलो अफीम, वांटेड नन्हे लंगड़ा समेत तीन स्मैक के साथ गिरफ्तार
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद